KL RAHUL IPL 2025 MEGA AUCTION
LSG के बाद KL Rahul को RCB से मिला धोखा, 14 करोड़ रूपये लेकर आईपीएल 2025 में इस टीम की कप्तानी करते हुए आयेंगे नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान KL Rahul को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। जिसके बाद से ही फैंस को उम्मीद थी कि सऊदी अरब के जेद्दा शहर में केएल राहुल को लेकर कई फ्रेंचाइजियों में जंग हो सकती है। 24 नवंबर को ठीक वैसा ही नजारा मेगा ऑक्शन में दिखा जैसा फैंस ने पहले ही सोच रखा था।

KL Rahul को लेकर मेगा ऑक्शन में हुई जंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में खेल चुके KL Rahul ने 2 करोड़ के बेस प्राइज में अपना नाम दिया है। जिसके कारण ही केएल राहुल पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो गई। इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकात नाईट राइडर्स के बीच इस मेगा ऑक्शन में जंग देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में रेस दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया। उन्होंने 14 करोड़ रूपए में ही राहुल को खरीद लिया।

बतौर सलामी बल्लेबाज हिट हैं केएल राहुल

स्टार विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज KL Rahul ने आईपीएल में अब तक 132 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 45.47 की बेहद शानदार औसत से 4683 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। हालांकि केएल राहुल का स्ट्रॉइक रेट इन मैचों में 134.61 का रहा है।

केएल राहुल एक साथ कई रोल निभा सकते हैं, जिसकी कारण वो कई टीमों के पहली पसंद थे। बात अगर करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो राहुल ने 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक भी बनाए हैं। टी20आई में KL Rahul का स्ट्रॉइक रेट 139.13 का रहा है।

ALSO READ: Yuzvendra Chahal को रिटेन न करके राजस्थान से हुई बड़ी गलती, रिकी पोंटिंग के मास्टर प्लान की वजह से इतने करोड़ में पंजाब किंग्स का बने हिस्सा