भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल (IPL) टीम लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर खबर आ रही है कि केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. केएल राहुल के संन्यास की पुष्टि न तो हम कर रहे हैं और न ही केएल राहुल ने किया है, बल्कि केएल राहुल के संन्यास की खबर केएल राहुल के फेक अकाउंट से फैलाई जा रही है कि केएल राहुल ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वो भारत की जर्सी में नजर नही आयेंगे.
केएल राहुल (KL Rahul) नाम के इन्स्टाग्राम स्टोरी से तेजी से फैलाई जा रही है ये खबर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. केएल राहुल पहले भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में नजर आते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें टी20 और वनडे क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है. केएल राहुल अब भारत की जर्सी में वनडे और टी20 खेलते नजर नहीं आते हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट टीम में मौका जरुर दिया जाता है, लेकिन वो भी चोटिल होने की वजह से वो बाहर हो जाते हैं, ऐसे में केएल राहुल अब टीम इंडिया का नियमित हिस्सा नही होते हैं. वहीं आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जायंटस की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस बार शायद लखनऊ सुपर जायंटस की टीम केएल राहुल को रिटेन नही करना चाहती है.
इसी बीच केएल राहुल नाम के एक फर्जी इन्स्टाग्राम से एक स्टोरी डाली गई, जिसमे कहा गया कि मै प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूँ, ये फैसला आसान नही था, लेकिन एक न एक दिन सभी खिलाड़ी के जिंदगी में ये दिन आता है, जब उसे क्रिकेट से दूर होना पड़ता है.
Happy retirement @klrahul pic.twitter.com/rfb7QkCDti
— Saurabh 🇫🇷 (@5t20icentury) August 22, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखेंगे केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल इस समय पूरी तरह से फिट हैं और उनके संन्यास की खबर पूरी तरह से बकवास है. हालांकि केएल राहुल ने इस खबर पर कोई जवाब नही दिया है और न ही इसे खारिज किया है, लेकिन वास्तविकता यही है कि केएल राहुल ने क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है. वो आगे भी भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आयेंगे.
केएल राहुल (KL Rahul) के बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद है, अगर अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में मौका देती है, तो केएल राहुल भारत के लिए खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.