IPL  में एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। IPL  के सीजन में कई सारे खिलाड़ियों ने जहां अपना डेब्यू दर्ज करा कर पूरी दुनिया में वाहवाही बटोरी है तो वही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं। जिन्होंने IPL  में शानदार प्रदर्शन देकर टीम में अपनी वापसी को पूरी तरह से कंफर्म कराया है। IPL  में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर से टीम इंडिया की वापसी की दहलीज पर खड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को बीसीसीआई इस देश के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बन सकती है।

IPL  में खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

IPL  में भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। राहुल ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैच में 21.33 की औसत के साथ 120.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 128 रन बनाए थे। यही वजह है कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को छोटे प्रारूप से बाहर कर किसी और खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन राहुल का IPL  मैच शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने अब तक 11 मुकाबला खेलते हुए 61.63 की औसत और 148.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 493 रन बनाए हैं।

बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने दिया इशारा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत का यह सलामी बल्लेबाज पिछले 6 महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स को यह संकेत देने में सफल हुआ है कि वह अब T20 में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। रविवार 18 मई की रात को आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले के दौरान उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में भी शानदार पारी खेली थी। मैदान में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के साथ-साथ एक से बढ़कर एक शॉर्ट्स भी देखने को मिले थे।

इस देश के खिलाफ टीम का हिस्सा बनेंगे केएल राहुल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ T20 टीम में जगह मिल सकती है। साल 2022 के बाद राहुल ने अभी तक भारत के लिए कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेल है। हर बार राहुल अपने स्ट्राइक रेट की वजह से ट्रोल होते रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी के बांग्लादेश के खिलाफ T20 टीम में जगह पक्की करने की संभावना दिखाई दे रही है।

ALSO READ:IND VS ENG: भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी इंग्लैंड सीरीज से बाहर, बुमराह नहीं हुए फिट खेलेंगे महज इतने मैच