KL Rahul ने चुना ऑलटाइम टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज, भारत के इस बल्लेबाज को चुना नंबर 1, बाबर आजम को भी किया शामिल
KL Rahul ने चुना ऑलटाइम टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज, भारत के इस बल्लेबाज को चुना नंबर 1, बाबर आजम को भी किया शामिल

केएल राहुल (KL Rahul) भारत के कप्तान रह चुके है. उन्होंने कई दिग्गज के साथ और खिलाफ भी खेला है. आज कल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है जिसमे  ब्लाइंड रैंकिंग करनी होती है. इसमें अगले प्लेयर का नाम पता नहीं होता है और आपको रैंकिंग करनी होती है. मतलब रैंकिंग देने वाले को यह नहीं पता होता है आगे ऑप्शन क्या होने वाला है.

इसी तरह के ट्रेंड में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल हुए और टॉप 5 बल्लेबाज और टॉप 5 गेंदबाज की ब्लाइंड रैंकिंग की आइये जानते है रैंकिंग में खिलाड़ियों के नाम. कौन दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल के लिस्ट में टॉप बल्लेबाज शामिल है.

KL Rahul ने विराट कोहली को चुना नंबर 1, बाबर आजम को किया शामिल

केएल राहुल (KL Rahul) ने ब्लाइंड रैंकिंग में सबसे पहले उनके सामने ट्रेविस हेड का नाम आया. जिनको पांचवे नंबर पर केएन ने रखा. फिर आता है रोहित शर्मा का नाम जिनको दूसरा स्थान केएल ने दिया. खराब फॉर्म में जूझ रहे बाबर आजम का नाम आया तो चौथे स्थान पार रखा. सूर्यकुमार यादव को उन्होंने अपने टॉप 5 में तीसरा नंबर पर रखा. और अंतिम में विराट कोहली का नाम सामने आया और नंबर एक पर उनको रखा. मानो केएल राहुल ने नंबर 1 पर स्थान के लिए विराट के लिए ही छोड़ा था .

केएल राहुल ने टॉप 5 गेंदबाज का नाम

इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) से गेंदबाज के लिए भी ऐसे ही टॉप गेंदबाज का नाम चुना गया. सबसे पहले ही जिमी एंडरसन का नाम सामने आया, बात दें, उन्हने  क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेकर रिटायरमेंट की घोषणा की थी. केएल राहुल ने उन्हें दूसरा स्थान दिया वहीं डेल स्टेन को नंबर-1 के लिए चुन लिया.

केएल ने राशिद खान को चौथे नंबर पर रखा तो भारतीय क्रिकेट टीम की शान जसप्रीत बुमराह को तीसरा स्थान दिया. अंत में नसीम शाह का नाम आया, जिनके लिए पांचवां स्थान बचा था.

ALSO READ:Jasprit Bumrah से इस वजह से छिनी गई Team India की उप कप्तानी, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होगा नया उप कप्तान