RCB IPL 2025 Faf Du Plessis

Faf Du Plessis: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस साल आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाना है. इससे पहले आईपीएल में कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नही जीती है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दूसरे हाफ में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

आईपीएल 2025 से पहले टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना बेहतर नही रहा है. ऐसे में टीम पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए एक बार फिर टीम में बदलाव कर सकती है और फाफ  की जगह किसी और को टीम का कप्तान बना सकती है.

Faf Du Plessis की इस वजह से हो सकती है आरसीबी से छुट्टी

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, वहीं इसके पहले कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करना होगा. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इसके पीछे की वजह उनका लगातार गिरता प्रदर्शन और बढ़ती उम्र है.

फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) अब 40 साल के हो चुके हैं ऐसे में वो कभी भी आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में टीम उन्हें अगले 3 सालों के लिए रिटेन करके अपना नुकसान नही कराना चाहेगी. फाफ डू प्लेसिस अगर आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन में आते हैं, तो हो सकता है आरसीबी उन्हें खरीदने की कोशिस करे, लेकिन टीम उन्हें रिटेन नही करना चाहेगी.

ये खिलाड़ी हो सकता है आरसीबी का नया कप्तान

फाफ डू प्लेसिस को अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रिलीज करती है, तो फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ी समस्या नये कप्तान को लेकर आएगी. ऐसे में आईपीएल 2025 की नीलामी में टीम को नया कप्तान खरीदना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में केएल राहुल (KL Rahul) को अपने साथ जोड़ना चाहती है.

केएल राहुल ने भी आरसीबी से जुड़ने की इच्छा जताई है. हाल ही में केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे केएल राहुल से एक फैन पूछता है कि क्या आईपीएल 2025 में आप आरसीबी के लिए खेलते नजर आयेंगे? तो इस सवाल का जवाब देते हुए केएल राहुल ने कहा “ऐसा ही हो.”

ALSO READ: पंत, गिल, जायसवाल, बुमराह और सिराज बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया