आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत आज केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR) की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए, इस दौरान सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 44 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सीजन का पहला अर्द्धशतक लगाया.
इसके बाद आरसीबी (RCB) की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, आरसीबी ने पहले फिल साल्ट और विराट कोहली (Virat Kohli) के तेज शुरुआत और बीच में कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया.
KKR vs RCB मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
1. आईपीएल की अलग-अलग टीमों के लिए 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
4 – विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और पंजाब किंग्स
2 – डेविड वार्नर बनाम केकेआर और पंजाब किंग्स
2 – रोहित शर्मा बनाम केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स
1 – शिखर धवन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
2.केकेआर (KKR vs RCB) के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1093 – डेविड वार्नर
1070 – रोहित शर्मा
1000* – विराट कोहली
3. फिल साल्ट आईपीएल में रन चेज के मामले में सबसे सफल बल्लेबाज हैं, रनचेज के 10 मैचों में उन्होंने 48.33 के औसत और 175.40 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 5 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
4.पॉवरप्ले में आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
92/1 बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु, 2024
80/0 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025
79/1 बनाम कोच्ची टस्कर्स, बेंगलुरु, 2011
79/0 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु, 2024
5.175 या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते आरसीबी (RCB vs KKR) की जीत
24 vs GT, Ahmedabad, 2024 (target: 201)
22 vs KKR, Kolkata, 2025 (target: 175)
21 vs RR, Mumbai WS, 2021 (target: 178)
12 vs DC, Bengaluru, 2018 (target: 175)