आईपीएल 2025 का पहला मैच में ताबड़तोड़ रोमांच देखने को मिला. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुआ. मैच RCB ने टॉस जीता और KKR ने पहले बल्लेबाजी की जिसके बाद 178 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में RCB के तरफ से लस लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट कोहली और फिल साल्ट. दोनों की जोड़ी ने KKR के गेंदबाजो की धागे खोल दिया. पिछेल साल कोलकाता के तरफ से खेल चुके इस बार RCB के तरफ से फिल साल्ट ने KKR से बदला लिया. साल्ट ने इस मैच में 9 चौके और छक्के जड़े. उन्होंने बाउंड्री से 48 रन जोड़े. 31 गेंद में उन्होंने 56 रन की पारी खेली.
अब KKR में मेरा कोई दोस्त नहीं..’ जीत के बाद फिल साल्ट ने दिया बड़ा ब्यान
फिल साल्ट ने इस मैच में बेहद ही घातक बल्लेबाजी की. उन्होंने जीत के बाद कोहली के साथ ओपनिंग पर बयान दिया और कहा कि,
“शायद साझेदारी (बल्लेबाजी के साथ सबसे सुखद बात के बारे में बात करते हुए), हमने (कोहली और मैंने) साथ में बहुत ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं की है और वहाँ जाकर साझेदारी करना वाकई सुखद था. यह एक ऐसा मैदान है जिसे मैं जानता हूँ और मैं इन लोगों (केकेआर) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ. हाँ, ऐसा हुआ (दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से आई) और आपको बस खड़े होकर गेंद को हिट करना था, इससे फ़र्क पड़ता है.
वही साल्ट ने KKR को प्सिह्हली बार चैंपियन बनाया और ट्रॉफी जीती. जिसके बाद उन्होंने कहा कि,
यही बात हमने एक बल्लेबाज़ी समूह के रूप में कही, परिणाम से बहुत खुश हूँ. पिछले साल यहाँ बहुत अच्छा समय बिताया और ट्रॉफी जीती. जाहिर है कि वहाँ (इस लीग में) कोई दोस्त नहीं है.