KKR vs RCB
क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ओपनर, 7 आलराउंडर्स को मौका, RCB के खिलाफ KKR की प्लेइंग 11 आई सामने!

KKR Playing Xi: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. केकेआर (KKR) की टीम ने आईपीएल 2024 का ख़िताब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटोरशीप में अपने नाम किया था. हालांकि अब ये दोनों इस टीम का हिस्सा नही हैं.

गौतम गंभीर जहां अब टीम इंडिया (Team India) के कोच बन चुके हैं, वहीं श्रेयस अय्यर ने केकेआर का साथ छोड़ दिया है और अब वो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं केकेआर की कप्तानी अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथो में है.

KKR की बल्लेबाजी क्रम है बेहद महत्वपूर्ण

आईपीएल 2024 में जब केकेआर की टीम विजेता बनी थी उस दौरान केकेआर टीम के लिए पारी की शुरुआत फिल साल्ट और सुनील नरेन कर रहे थे, लेकिन अब केकेआर के लिए पारी की शुरुआत आईपीएल 2025 में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन करते हुए नजर आयेंगे. वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.

वहीं टीम के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर नंबर 4 पर नजर आ सकते हैं. इसके अलावा टीम के पास रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे आलराउंडर और शानदार फिनिशर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

KKR की गेंदबाजी है बेहद मजबूत

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर की टीम के पास कई घातक गेंदबाज मौजूद हैं. केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण की कमान हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन के हाथो में होगी. वहीं टीम के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक मिस्ट्री स्पिनर मौजूद है, जिसने हाल के समय में अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया है.

केकेआर की टीम के पास वरुण के अलावा सुनील नरेन के रूप में एक घातक आलराउंडर और शानदार स्पिनर मौजूद है, जिसके सामने विश्व का सबसे मजबूत बल्लेबाज भी घुटने टेकने पर मजबूर हो जाता है.

RCB की प्लेइंग 11 के लिए KKR की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा.

ALSO READ: IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला हार्दिक पांड्या के बाद 6.25 करोड़ के खिलाड़ी पर लगाया 2 साल का बैन, नीलामी में लिया था करोड़ो