IPL 2025 KKR
IPL 2025: रिंकू सिंह या वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.50 करोड़ का ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा शाहरुख़ खान की टीम का नया कप्तान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आयोजन भारत में हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) के कई खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. केकेआर (KKR) की आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता रही थी, ऐसे में फ्रेंचाइजी इस बार आईपीएल 2025 में ख़िताब का बचाव करने के लिए उतरी है. केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना कप्तान बनाया है.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अब तक केकेआर (KKR) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में फ्रेंचाइजी सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 के बीच केकेआर के दिग्गज से कप्तानी छीन ली गई है.

KKR के इस धाकड़ खिलाड़ी से छिनी कप्तानी

आईपीएल 2025 के बीच वेस्टइंडीज ने अपने टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल को वेस्‍टइंडीज की टी20 टीम की कप्‍तानी से हटा दिया है और उनकी जगह वनडे टीम के कप्तान शे होप को टीम का नया टी20 कप्तान बना दिया है. आईपीएल 2025 में केकेआर ने रोवमैन पॉवेल को 1.5 करोड़ की रकम खर्च करके मेगा ऑक्शन में खरीदा था.

केकेआर ने इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं और इस दौरान अभी तक रोवमैन पॉवेल को 1 भी मैच खेलने का मौका नही मिला है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोवमैन पॉवेल जल्द क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान लेने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने टीम की कमान छोड़ने का फैसला किया है, जिससे नये कप्तान को अपने आप को स्थापित करने का और समय मिल जाए.

रोवमैन पॉवेल का कैसा रहा है रिकॉर्ड

रोवमैन पॉवेल को मई 2023 में वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का कप्तान बनाया था. इसके बाद से उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 37 मैचों में कप्‍तानी की थी, जिसमे 19 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई, जबकि 17 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ.

वेस्टइंडीज ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने नये टी20 कप्तान का ऐलान नही किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड शे होप को ये जिम्मेदारी सौंप सकती है.

ALSO READ: आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलेंगे विराट कोहली! सिडनी सिक्सर ने किया साइन, खुद फ्रेंचाइजी ने किया खुलासा