KKR gautam gambhir

IPL 2024 का समापन भी हो गया चेपॉक के मैदान में फाइनल खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने फाइनल में बाजी मारी. KKR की टीम ने SRH को एकतरफा मैच हराकर आईपीएल 2025 की चैंपियन बन चुकी है. इस बार कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान ने कुछ परिवर्तन किये. पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहे गौतम गंभीर को इस साल वह अपने टीम में लाने में कामियाब रहे. इसी बीच BCCI भारतीय टीम के लिए कोच की तलाश में है. और एक नाम सबसे पहले आ रहा है गौतम गंभीर

KKR के मालिक शाहरुख खान गंभीर को देने के लिए नहीं राजी

कोलकाता के मालिक शाहरुख़ खान किसी भी कीमत पर गौतम गंभीर को नहीं खोना चाहेंगे. दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक जब LSG से KKR में शामिल करने की बात हुई तो शाहरुख ने गंभीर से कहा था कि आपको 10 साल तक मेरी टीम संभालनी है, आपको इसके लिए जितनी भी फीस चाहिए उसे खाली पड़ी चेक में भर लें। ऐसे में शाहरुख़ खान गौतम गंभीर को जाने नहीं दें चाहेंगे. अब आखिर गंभीर ने अपने प्रदर्शन से कोलकाता को एक बार फिर चैंपियन बना दिया है.

लेकिन मुसीबत ये है अब BCCI ने टीम इंडिया के लिए कोचिंग पद के लिए गौतम गंभीर को चुना है जिसके लिए ऐसे सफल कैम्पेन के बाद, इस बात की गुंजाइश कम ही है कि KKR वाले अपने मेंटॉर को जाने देंगे. साथ ही गंभीर भी SRK के साथ के अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहेंगे.

BCCI ने गंभीर से की बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर गंभीर और BCCI ऑफ़िशली कोई चर्चा शुरू करते हैं, तो SRK का रोल महत्वपूर्ण हो जाएगा. सोर्स ने इस बारे में कहा, ‘अगर बात वहां तक पहुंचती है, तो आखिरी फैसला शाहरुख खान और गंभीर के बीच प्राइवेट बातचीत से ही निकलेगा.’ अब यह देखने लायक होगा दोनों मिलकर क्या फैसला लेते है.

ALSO READ:“बीमार माँ से पूछा क्या चाहिए, माँ ने कहा सिर्फ जीत” आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद केकेआर के खिलाड़ी ने किया भावुक कर देने वाला खुलासा