Posted inक्रिकेट, न्यूज

संजीव गोयनका ने चली तगड़ी चाल KKR को IPL 2024 जीताने वाले दिग्गज को LSG में किया शामिल, मजबूत हुई ऋषभ पंत की टीम

KKR IPL 2024 WINNER
संजीव गोयनका ने चली तगड़ी चाल KKR को IPL 2024 जीताने वाले दिग्गज को LSG में किया शामिल, मजबूत हुई ऋषभ पंत की टीम

KKR: भारतीय क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियम लीग (Indian Premier League) के मुकाबले पसंद आते हैं। इस लीग में फैंस को कई सारे बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। IPL 2025  में RCB की टीम ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को हरा कर 18 साल बाद खिताब को अपने नाम कर लिया है। वहीं बीते साल यानी कि IPL 2024 में KKR की टीम इस लीग में काफी शानदार जीत हासिल की थी।

जिससें केकेआर टीम की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में दी गई थी, लेकिन जिस व्यक्ति को जीत का श्रेय मिला उसी ने केकेआर का साथ छोड़ दिया है। दरअसल यह हम केकेआर के बॉलिंग कोच कि बात कर रहे हैं, जिसने केकेआर का साथ छोड़कर IPL की टीम LSG के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया है तो आइए हम आपको इस आर्टिकल में इस शख्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

KKR को चैम्पियन बनाने वाले ने छोड़ा LSG का साथ

हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे है वह कोई और नही बल्कि KKR टीम के गेंदबाज कोच भरत अरुण हैं, जिन्होंने अब LSG टीम के साथ जुड़े का फैसला कर लिया है।

सूत्रों के मुताबित भरत अरुण ने LSG टीम के साथ काम करने के लिए लगभग 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि भरत अरुण ने खुद ही केकेआर का साथ छोड़ा है।

IPL 2024 में KKR को बनाया था विजेता

भरत अरुण जब तक KKR कि टीम में रहे उन्होंने खिलाड़ियों कि गेंदबाजी पुरा ध्यान दिया और टीम को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है। भरत अरुण ने साल 2022 और साल 2024 में KKR टीम को अपनी गेंदबाजी कोचिंग से IPL में जीत हासिल कराई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भरत अरुण ने अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग दी है, जोकि मैच के दौरा अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। साल 2024 के IPL सीजन में भरत अरुण ने टीम को जीत दिलाने में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ज़हीर और जस्टिन की LSG करेगी किनारा

भरत अरुण के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वह अब LSG टीम के लिए कुल 2 सालों तक काम करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में भरत के LSG टीम में शामिल हो जाने के बाद ज़हीर खान को उनके पद से हटाया जा सकता है।

बता दें कि बीते साल ज़ाहीर खान LSG कि टीम में मेंटर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी के साथ ही  LSG  टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर हो जिसके ट्रेनिंग से LSG टीम मैनेजमेंट खुश नही है इस लिए उन्हें भी टीम के हेड कोच पद से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इन सब के बाद अगले सीजन में LSG की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को भी मिल सकता है।

KKR ने इस वजह से रास्ते किए अलग

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से केकेआर की टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में जानकारी दी थी कि वह अपनी टीम के किसी भी स्टाफ के करियर में किसी तरह कि बाधा नही बनना चाहते हैं।

केकेआर की इसी सोच के कारण टीम को एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपना एक बेहतरीन और दिग्गज गेंदबाज कोच गंवा दिया है। जो कि हर टीम के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है।

ALSO READ: सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), पंत (विकेटकीपर), एक साथ 8 आलराउंडर को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...