KKR : अगले साल शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को लेकर के चर्चाएं अभी से शुरू हो गई है। दरअसल अबकी बार चर्चा फ्रेंचाइजी द्वारा बड़े खिलाड़ियों को लेकर ट्रेंड डील की की जा रही है इन खिलाड़ियों में केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि KKR की टीम केएल राहुल में दिलचस्पी दिखा रही है। इतना ही नहीं खबरों की मांने तो KKR की टीम राहुल को बतौर कप्तान अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहती है।
KKR टीम को मिल सकता है अनुभवी कप्तान
KKR के पास पिछले सीजन 2 इंटरनेशनल विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे। जिसमें क्विंटन डी कॉक जिन्होंने आठ मैचों में 152 रन बनाए तो वही रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम भी शामिल है। जिन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्फ 5 मुकाबले ही खेल और 74 रन बनाने में कामयाब हुए। अगर केएल राहुल केकेआर टीम में आते हैं तो KKR के पास न सिर्फ विकेटकीपिंग मजबूत करने का एक बढ़िया मौका होगा बल्कि राहुल के आने से टीम को एक अनुभवी कप्तान भी मिल सकता है। हालांकि पिछले सीजन में अजिंक रहाणे में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
क्या केएल राहुल को रिलीज करेगी दिल्ली कैपिटल्स
इस समय सबसे बड़ा सवाल दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की रिलीज को लेकर की है पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने किया राहुल को मेगा एक्शन के दौरान खरीदा था। ऐसे में यह देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल को रिलीज करने का मन बना भी रही हैं या नहीं। पिछले सीजन पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। राहुल ने 13 मैचों में 539 रन बनाए थे।
केकेआर की टीम कर चुकी है कई अहम बदलाव
दरअसल केकेआर की टीम अपने खेमे में कई बड़े बदलाव चाहती है। उन्होंने अपने मौजूदा सीजन में कोच चंद्राकर पंडित को रिलीज कर दिया है तो वहीं पंडित तीन सीजन से टीम के साथ थे और 2024 की जीत में भी हिस्सा रहे थे। केकेआर ने गेंदबाजी कोच भारत और उनके साथ भी करार खत्म कर दिया है । हालांकि पिछले सीजन में अजिंक रहाणे ने टीम की कप्तानी संभाली थी। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जिसको देखते हुए केकेआर की टीम अपने खेमे में बदलाव की योजना बना रही है।
Read More : वेंकटेश अय्यर के साथ इन 6 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी KKR की टीम, आईपीएल 2026 से पहले कटेगा पत्ता