आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब खत्म हो चूका है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने काव्या मारन (Kavya Maran) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. टीम की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) बेहद निराश नजर आईं.
सनराइजर्स हैदराबाद के हार के बाद काव्या मारन (Kavya Maran) स्टैंड में ही रोने लगीं. उसके बाद वो टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंची और फिर जो हुआ उसे देखकर फैंस बेहद हैरान हैं.
ग्रुप लीग में चैम्पियन की तरह खेली सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के ग्रुप लीग में एक चैम्पियन की तरह खेली. ग्रुप लीग में कोई भी टीम इस टीम के सामने नहीं टिक रही थी. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 मैचों में 250 से अधिक रनों का लक्ष्य विरोधी टीमों के सामने रखा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जिस तरह का खेल ग्रुप लीग में दिखाया था अगर वैसा प्रदर्शन प्लेऑफ में करती तो शायद आज केकेआर की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 की विजेता होती.
प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केकेआर के सामने दोनों ही मैचों में बेहद बेबस नजर आई. केकेआर ने क्वालीफायर 1 और उसके बाद फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर बता दिया कि असली चैम्पियन वही हैं.
“You’ve made us proud.” 🧡
– Kaviya Maran pic.twitter.com/zMZraivXEE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 27, 2024
SRH के फाइनल हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंची Kavya Maran
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को जब केकेआर के सामने 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ड्रेसिंग रूम में पहुंची और वहां पहुंचकर उन्होंने जो उसे जिसने भी देखा वो काव्या मारन का फैन बन गया.
ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर काव्या मारन (Kavya Maran) ने कहा कि
आप सभी ने जो किया उस पर सभी को गर्व है. आपने टी20 क्रिकेट को बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन कर एक नई परिभाषा दी है. बाहर हर कोई आपके इसी प्रदर्शन की बात कर रहा है. हार और जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन आप सभी ने अपना बेस्ट दिया है. आप सभी का आभार.”