Kavya Maran cry after SRH IPL 2024 Final Lose: आईपीएल 2024 का फाइनल (IPL 2024 Final) कल रात चेन्नई में खेला गया, जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से शिकस्त देकर तीसरी बार आईपीएल ख़िताब (IPL 2024 Trophy) अपने नाम कर लिया.
केकेआर (KKR) की जीत के बाद एक तरफ जहां केकेआर के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था. वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन रोने लगीं.
काव्या मारन (Kavya Maran) को रोता देख कैमरामैन ने कैमरा उन्ही पर टिका दिया. काव्या मारन को ऐसे रोते देख फैंस बेहद दुखी हुए, काव्या मारन (Kavya Maran) का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिखाया फाइनल में बेहद खराब खेल
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 20 रनों की पारी खेली. वहीं केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने केकेआर ने मात्र 10.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया. केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 200 के स्ट्राइक रेट से मात्र 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, तो वहीं गुरबाज ने 31 गेंदों में 39 रन बनाकर केकेआर को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया.
भावुक होकर स्टैंड में ही रोने लगीं Kavya Maran
सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन केकेआर से मिली हार के बाद मैदान पर ही भावुक हो गईं. काव्या मारन (Kavya Maran) के रोने का ये वीडियो कैमरामैन ने कैद कर लिया, उसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
A season to be proud of 🧡#KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema pic.twitter.com/rmgo2nU2JM
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024
काव्या मारन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा “रुला दिया बेचारी को” वहीं दूसरे यूजर्स ने काव्या मारन को दिलासा दिलाया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतती तो दूसरी बार आईपीएल विजेता बनती.
हालांकि ऐसा नहीं हो सका और सनराइजर्स हैदराबाद एवं काव्या मारन (Kavya Maran) का ये सपना टूट गया. इससे पहले एसआरएच ने डेविड वार्नर की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था.