CSK KAVYA MARAN IPL 2025

CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है. इसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई (BCCI) के साथ हाल ही में मीटिंग हुई है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर BCCI ने फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बैठक की, इस दौरान मेगा ऑक्शन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने बीसीसीआई को नियम में बदलाव करने का एक सुझाव भी दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीसीसीआई (BCCI) को दी ये सलाह

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में बीसीसीआई (BCCI) को सुझाव देते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पांच या उससे ज्यादा समय से संन्यास ले चुका है, तो उसे एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल नीलामी में शामिल किया जाए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का बीसीसीआई को ये सुझाव सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को पसंद नहीं आया. काव्या मारन ने सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ये महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ी का अपमान है. महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में शामिल करना उनके रुतबे के खिलाफ है.

काव्या मारन ने कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इस सुझाव पर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि

“एक रिटायर खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखने की अनुमित देना उस क्रिकेटर के साथ-साथ उनके मूल्य का अपमान करना होगा. अगर नीलामी में खरीदे गए किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रखे गए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से अधिक भुगतान किया जा रहा है, तो यह एक गलत मिसाल स्थापित होगी”

महेंद्र सिंह धोनी को हर हाल में टीम में शामिल करना चाहती है चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2008 से लेकर 2021 तक चले आ रहे इस नियम को हटाने की बात कही है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई को लेना है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही कोई फैसला लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स हर हाल में अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हर हाल में टीम में शामिल करना चाहती है. इसीलिए बीसीसीआई से चेन्नई सुपर किंग्स ने ये अपील की है, हालांकि काव्या मारन इसके पक्ष में नहीं हैं.

ALSO READ: तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखायेंगे कप्तान रोहित शर्मा, ऐसी होगी प्लेइंग 11