Posted inक्रिकेट, न्यूज

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Karun Nair ने मारा यूटर्न, छोड़ा टीम का साथ, निजी कारणों से लिया चौकाने वाला फैसला

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Karun Nair ने मारा यूटर्न, छोड़ा टीम का साथ, निजी कारणों से लिया चौकाने वाला फैसला
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Karun Nair ने मारा यूटर्न, छोड़ा टीम का साथ, निजी कारणों से लिया चौकाने वाला फैसला

भारतीय टीम में लगभग 8 साल के बाद वापसी कर रहे Karun Nair इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। हालाकिं इंग्लैंड के खिलाफ Karun Nair का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। लेकिन लगातार फ्लॉप हो रहे करुण नायर ने इंग्लैंड सीरीज के बीच एक बड़ा कदम उठा लिया है जिसको सुनकर क्रिकेट जगत में खलबली मची हुई है। जहां Karun Nair का इंटरनेशनल करियर पूरी तरीके से दांव पर लगा हुआ है तो वहीं इंग्लैंड दौरे पर टीम के खिलाड़ी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए टीम बदलने का फैसला किया है।

इंग्लैंड दौरे के बीच Karun Nair का बड़ा फैसला

इंग्लैंड दौरे के बीच Karun Nair ने अपने घरेलू करियर को लेकर के एक बड़ा कदम उठाया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक नायर अब आगामी रणजी सीजन में अपनी पुरानी टीम के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं बता दें कि साल 2023 में उन्होंने कर्नाटक का साथ छोड़ते हुए विदर्भ में खेलने का फैसला किया था लेकिन अब फिर से करुण नायर ने अपने फैसले को बदलाव और यू टर्न मारते हुए पुरानी टीम को ज्वाइन करने बड़ा बनाया है।

विदर्भ के लिए खेलते हुए नायर के बल्ले से रन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो व्यक्तिगत कारणों की वजह से नायर को फिर से कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। इसके लिए उन्हें NOC भी मिल चुकी है। 3 साल बाद कर्नाटक के लिए दोबारा से मैदान में उतरेंगे। साल 2022 और 23 में कर्नाटक को छोड़कर वह विदर्भ में चले गए थे और विदर्भ के लिए खेलते हुए उन्होंने जमकर रन बनाए। हालांकि वहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 863 और वही विजय हजारे की तरफ से खेलते हुए 779 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर का फ्लॉप प्रदर्शन

कभी टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक लगाने वाले करुण नायर को इस शतक के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि 8 साल के बाद उन्होंने टीम में दोबारा से वापसी की लेकिन नायर इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में कुल 131 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं हालांकि सीरीज में उनका हाईएस्ट स्कोर मैच 40 रनों का रहा है।

Read More : हेडिंग्ले टेस्ट से पहले KARUN NAIR ने छोड़ा टीम का साथ, Team India को लगा बड़ा धक्का, साथी खिलाड़ी ने भी छोड़ा साथ

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...