Kane Williamson post match
Kane Williamson post match

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 26वां मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (NZ vs WI) की टीम के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन से एक बड़ी गलती हो गई और उन्होंने अपने मुख्य तेज गेंदबाजों के ओवर समय से पहले ही खत्म कर दिया, जिसकी वजह से अंतिम 2 ओवरों में केन विलियमसन के लिए मुश्किल खड़ी हो गई.

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इसी कारण टी20 मैचों को ‘चूहे और बिल्ली का खेल’ बताया. केन विलियमसन को 19वें और 20वें ओवर के लिए डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर पर निर्भर रहना पड़ा और यहीं से न्यूजीलैंड ने मैच गंवा दिया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार पर बोले Kane Williamson

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि

‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (मिचेल और सेंटनर) जो भी ओवर फेंके, उस पर रन बनने वाले थे. आपको इस तरह की चीजों से निपटना होता है.”

वहीं अपने टीम की हार पर न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि

‘‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में आजकल जो टीमें काफी गहराई तक बल्लेबाजी कर रही हैं…आप हमेशा बिल्ली और चूहे का खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं.”

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि

‘‘मुख्य तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल जल्दी करना अच्छा फैसला था लेकिन हमें इसका फायदा नहीं हुआ.”

अंतिम 2 ओवरों के कारण ही हारी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जब गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो उनके गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज टीम को 18 ओवर खत्म होने तक 112 रनों पर रोक दिया था और वेस्टइंडीज इस दौरान अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी.

हालांकि 19वें और 20वें ओवर में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने मात्र 2 ओवरों में ही 37 रन बना डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के भी निकले. शेरफेन रदरफोर्ड के इस विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना डाले.

वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर की समाप्ति पर 136 रनों पर रोक दिया और इस दौरान कीवी टीम ने 9 विकेट भी गंवाए. इसी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराकर आईसीसी टी20  विश्व कप 2024 से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

ALSO READ: 3 महीने तक इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया टीम के साथ काम, सैलरी लेने से कर दिया इनकार, नेटवर्थ में विराट और धोनी से भी है आगे