Kane Williamson: न्यूजीलैंड के जाने-माने खिलाड़ी केन विलियमसन को उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 के मेगा आँक्शन में उन्हे खरीदा जाएगा, लेकिन उन पर बोली नहीं लगी और उनके हाथ केवल निराशा लगी. अब उनकी किस्मत ने अचानक पलटी मारी है और कुछ ऐसा हुआ है जिसकी शायद उन्होंने भी उम्मीद नहीं थी.
आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे विलियमसन (Kane Williamson) को एक फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल कर हर किसी को चौंका दिया. आपको बता दें कि आईपीएल के 18व़े सीजन के आँक्शन के बाद पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मेगा आँक्शन में केन विलियमसन पर बोली लगाई जिसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2025 से होने वाली है.
Kane Williamson पर इस टीम ने लगाई बोली
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान रह चुके केन विलियमसन ने आईपीएल 2025 के आँक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद अपना नाम पाकिस्तान सुपर लीग के लिए प्लैटिनम कैटेगरी में दर्ज कराया था, जहां सप्लीमेंट्री राउंड में केन कराची किंग्स ने उन्हें खरीद लिया. आपको बता दे कि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया था.
उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया और 2 करोड रुपए अपना बेस प्राइस रखा. इसके बावजूद भी किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. आपको बता दे कि वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने के साथ-साथ आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में भी गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. इसके बावजूद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर विश्वास नहीं जताया.
आईपीएल में केन विलियमसन का प्रदर्शन
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईपीएल में साल 2015 में डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद से गुजरात की टीम तक का सफर तय किया. उन्होंने आईपीएल करियर में 79 मैच में 35.47 की औसत से 2128 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल है.
पाकिस्तान सुपर लीग के लिए जिस टीम ने उन्हें शामिल किया है अगर उसके लिए विलियमसन का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो यह संभव है कि आगे आईपीएल में भी उनके लिए दरवाजा खुल सकते है. हालांकि यह सब सिर्फ और सिर्फ उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है.