AFG coach Jonathan Trott
"जब आपके पास संसाधन नहीं है, तो...." न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट रद्द होने के बाद भारत पर भड़के अफगानिस्तान के कोच और कप्तान

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाना था. अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan National Cricket Team) भारत के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश की वजह से ये मैच बिना 1 गेंद डाले ही रद्द कर दिया गया.

बारिश बंद होने के बाद भी आउट फिल्ड गीली होने की वजह से मैच में एक भी गेंद 5 दिन तक नहीं डाली जा सकी, जिसके बाद अब अफगानिस्तान के कोच और कप्तान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं टेस्ट मैक ड्रा होने के बाद उन्होंने क्या कहा है.

मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने कही ये बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट बारिश की वजह से रद्द होने के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने कहा कि

“व्यक्तिगत रूप से, मैं निराश था. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए बहुत उत्साहित थे और खुद को उस चुनौती के सामने रखा. खिलाड़ियों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, लेकिन साल के इस समय में टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करना हमेशा मुश्किल होता है.”

100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार अफगानिस्तान टीम का ये मैच रद्द होने के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा कि

“सुविधाओं के संदर्भ में, हम स्पष्ट रूप से निराश हैं कि हम खेलने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन पानी की मात्रा में जो कमी आई है वह साल के इस समय के लिए अभूतपूर्व है.”

अफगानिस्तान के कोच और कप्तान नोएडा के स्टेडियम से हैं नाराज

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने मैच रद्द होने के बाद अलग-अलग होम ग्राउंड की वजह से हो रही परेशानियो को लेकर कहा कि

“सिर्फ एक ‘होम वेन्यू’ होने से उन्हें अधिक सुसंगत होने में मदद मिलेगी.”

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) का समर्थन करते हुए कहा कि

“यदि आपके पास एक निश्चित स्थान है, तो आप उत्पन्न होने वाले मुद्दों को सुलझा सकते हैं, वह हमेशा अच्छा होता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह शायद अतीत में बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का नतीजा है और अभी भी हम एक ऐसा स्थान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका हम लगातार उपयोग कर सकें, इसलिए एक स्थान रखना अच्छा होगा.”

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पास अपने देश में स्टेडियम न होने की वजह से उन्होंने यूएई और भारत के अलग-अलग शहर जैसे देहरादून, नोएडा और लखनऊ को अपना होम ग्राउंड बना रखा है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला एक मात्र टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद से कप्तान बेहद निराश हैं.

बीसीसीआई ने इस मैच को कराने की पूरी कोशिस की, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अपने पहले टेस्ट मैच का मेजबानी कर रहा था. हालांकि स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं और जल निकासी की समस्या की वजह से ये संभव नही हो सकता.

अंतरराष्ट्रीय लेवल के टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहे नोएडा स्टेडियम में धुप होने के बावजूद भी कुछ दिन 1 भी गेंद नहीं डाली जा सकी, जिसके बाद हुई आलोचना के बाद उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम से कवर मंगवाए और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जमीन को वापस आकार में लाने के लिए सुपर सॉपर्स भेजा, लेकिन भारी बारिश के कारण आयोजन स्थल के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया, जिससे मैदानकर्मियों के लिए चीजें तैयार करना संभव नहीं हो सका.

ALSO READ: Ind vs Ban: अगर बांग्लादेश के साथ खेला ड्रॉ, तो आईसीसी रैंकिंग में भारत के साथ हो जायेगा खेला, टीम इंडिया को होगा ये नुकसान