आज के इस भागदौड़ में किसी के भी पास किसी दूसरे व्यक्ति के लिए समय नहीं है. यहाँ तक की जो अपने हैं उनके पास भी अपने किसी खास के लिए समय बहुत कम होता है. और यही कारण है कि लोगों के बिच दुरी बढ़ती चली जाती है. यह बढ़ती दुरी ही लोगों को मानसिक बीमारी का मरीज बना रही है. आज हम आपके पास इन्ही अकेलेपन से छुटकारा पाने का एक उपाय बताने जा रहे हैं.
आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं, जो आपकों हंसने पर मजबूर कर देंगे और आपने ये तो सुना ही होगा कि ‘laughter is the best medicine’.
तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं कुछ ऐसे मजेदार और funny हिंदी jokes जो आपकों और आपके चाहने वालों को एक पल के लिए तो खुश कर ही देंगे.
JOKES 1:
राजू पड़ोसी के घर गया
तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी
राजू के मुंह से अचानक निकल
पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?
और भाभी हँसकर बोली–हाँ
दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।
JOKES 2:
JOKES 3:
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।
JOKES 4:
JOKES 5:
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
यह भी पढ़े: मजेदार जोक्स: पति ने कहा कुछ ऐसा कहो नींद खुल जाए पत्नी ने जो कहा 3 दिन से सो नहीं पा रहा पति
JOKES 6:
JOKES 7:
पत्नी – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे
उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं ढूंढ ही लेता है!
पति – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा..!
JOKES 8:
JOKES 9:
पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।