आज के दौर में लोगों में मानसिक अवसाद की बिमारी तेजी से फ़ैल रही है, लेकिन इसका वजह अगर आप पता करना चाहेंगे तो आपकों पता चलेगा कि ये बीमारी उन लोगों में तेजी से फैलती है, जो अक्सर अकेले में रहना पसंद करते हैं. सिर्फ अपने आप और अपने काम से मतलब रखते हैं और खुद के लिए जीना, खाना और हंसना भूल जाते हैं. आपने अक्सर ये लिखा देखा होगा, Laughter is the best medicine. इसलिए हमने सोचा कि अगर हम आपके चेहरे पर हंसी ला सकें तो ये हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी.
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.
JOKE 1:
महिला – बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम
हो गया है… कोई उपाय बताइए..!!!
बाबा – बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को
व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा…!!
JOKE 2:
संता :- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता :- चाँद जैसी।
संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।
JOKE 3:
JOKE 4:
दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला…?
पठान – तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला…
दोस्त – चेन चांदी की थी क्या…?
पठान – नहीं साइकिल की।
JOKE 5:
हसबेंड ने ऑफिस में बैठे बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया
‘पंछी बनू उड़ता फिरूं मस्त गगन में’
तभी वाइफ का कमेंट आया
‘धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में
वरना एक भी बाल नही बचेंगे तुम्हारे चमन में!’
JOKE 6:
JOKE 7:
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया…
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार – क्यों…?
सिपाही – क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था…
थानेदार – गिरफ्तार कर लिया औरत को…?
सिपाही – नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है…!!
JOKE 8:
संता – अगर आपकी बीवी को भूत पकड़ ले,
तो आप क्या करोगे?
बंता – मुझे क्या करना है, गलती भूत की है,
खुद ही भुगतेगा…!!!
JOKE 9:
JOKE 10:
पति – तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं..!
पत्नी – करना क्या है, हर रोज माथा टेक के
दो हजार का एक नोट चढ़ा दिया करो…!!!