JOFRA ARCHER IPL 2025
IPL 2025: 12 करोड़ का खिलाड़ी, 12 हजार का प्रदर्शन, सीजन के अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात हुई। बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन इस दौरान एक गेंदबाज के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो कोई भी नहीं बनाना चाहेगा। 12 करोड़ में खरीदे गए इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए भारी नुकसान कर दिया, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

जोफ्रा आर्चर का सबसे महंगा स्पेल, बना अनचाहा रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए। यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे महंगा स्पेल बन गया है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के नाम था, जिन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 73 रन दिए थे। आर्चर की इस पिटाई ने राजस्थान की टीम को बड़ा झटका दिया और हैदराबाद ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

हेड और किशन ने किया IPL 2025 में आर्चर का शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में सबसे ज्यादा तबाही मचाने का काम ट्रैविस हेड और ईशान किशन ने किया। हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए, जबकि किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आर्चर की गेंदों पर जमकर रन बटोरे। आर्चर की गति और विविधता का कोई असर नहीं दिखा और हर ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश होती रही।

IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे आर्चर

जोफ्रा आर्चर ने अपने इस खराब प्रदर्शन के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले इस लिस्ट में मोहित शर्मा (73 रन, 2024), बासिल थम्पी (70 रन, 2018), यश दयाल (69 रन, 2023) और रीस टोप्ली (68 रन, 2024) शामिल थे। आर्चर के इस प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की पोल खुल गई और टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

ALSO READ:BCCI ने भारतीय टीम के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, 5 दिग्गज खिलाड़ी बाहर