jio 90 DAYS PAN
Jio ने लांच किया 90 दिनों का सबसे सस्ता प्लान, मात्र इतने रूपये में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा

Jio 90 Days Plan: जियो ने जब से अपने आपको दूरसंचार उद्योग में सक्रिय किया है, भारतीय दूरसंचार विभाग में एक अलग ही क्रान्ति देखने को मिली है. आज भारत में कालिंग और डाटा इतना सस्ता होने की वजह जियो ही है. एक समय ऐसा था, जब आपको मोबाइल फोन पर किसी से 1 मिनट बात करने के लिए 1 रुपया चुकाना पड़ता था, जबकि एसटीडी पर आपको 1 मिनट के 2 रूपये देने पड़ते थे.

जियो जब से आया है एक अलग ही क्रांति आई है, लेकिन अभी पिछले कुछ महीने से डाटा का दाम बढ़ने के बाद से लोगों में काफी गुस्सा था कि जियो की वजह से डाटा और कालिंग की प्राइस बढ़ गई है, जिसके बाद से लोगों ने जियो का साथ छोड़कर बीएसएनएल का साथ पकड़ना शुरू किया था, लेकिन अब एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसे जानने के बाद आप जियो को छोड़कर नही जाना चाहेंगे.

JIO 90 Days Plan में 3 तरह के प्लान लेकर आया है, जानिए हर प्लान की विशेषता

जियो की बात करें तो जियो ने अपने यूजर्स के लिए 2 तरह के प्लान 90 दिनों के लिए लेकर आया है, आइए जानते हैं हर एक प्लान के बारे में और हर प्लान की क्या विशेषता और प्राइस है.

JIO PLAN 597 रूपये में 90 दिन

जियो का जो पहला 90 दिनों का प्लान है, इसमें आपको 75 जीबी डाटा मिलता है, जिसे आप बिना किसी कैप के 90 दिनों में खर्च कर सकते हैं, इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है, तो वहीं आप 90 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा, साथ ही 90 दिनों के लिए इनकमिंग कॉल की सुविधा भी मिलेगी.

JIO 90 DAYS PLAN

JIO PLAN 555 रूपये में 84 दिन

वहीं जियो का दूसरा प्लान 555 रूपये का है, जिसमे आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है, जिसका लाभ आप 84 दिनों तक उठा सकते हैं, इसके साथ ही आपको 597 रूपये वाले प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर 100 मैसेज प्रतिदिन भेज सकते हैं.

इन दोनों प्लान के साथ जियो अपने यूजर्स को कुछ अतिरिक्त सुविधा भी फ्री में देता है, जैसे JioTV, JioCinema, JioNews, JioCloud  आदि सेवाएं और ओटीटी फ्री में प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से मिलता है.

ALSO READ: Today Gold Price: 500 रुपया सोना तो 1000 रुपया महंगी हुई चांदी, अब 10 ग्राम सोने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत और बढ़ने वाले हैं रेट