जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पास तेज गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा स्टार मौजूद है, लेकिन उनके साथी गेंदबाज़ की तलाश चल रही है, जिसके लिए कई तेज गेंदबाज़ो का नाम नजर आता है। मोहम्मद शमी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में अब दिल्ली के इस तेज गेंदबाज़ ने खुद को साबित करके बुमराह का साथी बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) की शुरूआती स्टेज में इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनो से खुद को साबित किया है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिला एक नया जोड़ीदार

दिलीप ट्रॉफी के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें दिल्ली के तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का नाम नजर आ रहा था। सैनी को इंडिया बी टीम में मौका दिया गया है। जहाँ पर उन्होंने पहले बल्ले के साथ कमाल किया और 144 गेंदो में 56 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान (Musheer Khan) का जमकर साथ दिया।

जिसके कारण ही उनकी टीम 94 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद भी 321 रन बना सकी। सैनी ने इसके बाद गेंद के साथ भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पवेलियन भेजा। अभी भी वो गेंदबाज़ी कर रहे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके हैं।

नवदीप सैनी ने ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे मैच और 11 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें क्रमश: टेस्ट में 4 विकेट, वनडे में 6 विकेट तो वहीं टी20 में 13 विकेट हासिल किए हैं। बल्ले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सैनी को अभी तक बहुत ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं।

सैनी ने टीम इंडिया के लिए 2021 के बाद से ही नहीं खेला है, हालांकि अब वो जरूर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जोड़ीदार बन सकते हैं। बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ होने वाली सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, ऐसे में सैनी के पास वापसी करने का बहुत बड़ा मौका है।

ALSO READ: IND vs BAN: बुमराह-शमी आउट.. वर्ल्ड चैंपियन टेस्ट में कर सकता है डेब्यू, गौतम गंभीर के राज में बदली टेस्ट टीम !