Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जसप्रीत बुमराह का होना एक बड़ी ताकत है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर काफी बड़ा सवाल बना हुआ है। जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के पहले 4 मैचों से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह का विकल्प तलाशना होगा जिसमें 2 नाम सामने आए हैं।

Mumbai Indians उमेश यादव को कर सकती रिप्लेस

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उनके पास 150 से ज्यादा IPL विकेट लेने का अनुभव है और वह नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं।

Mumbai Indians की गेंदबाजी में अगर अनुभव की कमी होती है, तो उमेश एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं। वह पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और डेथ ओवर्स में भी प्रभावी रह सकते हैं।

जगजीत सिंह संधू चंडीगढ़ के युवा तेज गेंदबाज

जगजीत सिंह संधू एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चंडीगढ़ से आने वाले इस गेंदबाज ने घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी गति व यॉर्कर डिलीवरी प्रभावी रही है।

अगर Mumbai Indians एक युवा टैलेंट को मौका देना चाहे, तो जगजीत एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

कौन हो सकता है बेहतर विकल्प?

अगर अनुभव की बात करें, तो उमेश यादव बुमराह की गैरमौजूदगी में तुरंत असर डाल सकते हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भी जानी जाती है, ऐसे में जगजीत सिंह संधू एक सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं।

अगर बुमराह IPL 2025 से बाहर होते हैं, तो मुंबई इंडियंस के पास इन दो बेहतरीन विकल्पों में से किसी को चुनने का मौका होगा।

ALSO READ:अभिषेक-यशस्वी ओपनर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह को भी मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल