Jasprit Bumrah injury update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च यानि कि कल आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच मैच से हो रही है. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले कई टीमें ऐसी हैं, जो चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं. इन्ही में एक नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है. जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान से ही चोटिल हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नही है. जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के सबसे घातक गेंदबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. अब जसप्रीत बुमराह की चोट पर एक नई अपडेट सामने आया है.
जनवरी से बाहर चल रहे Jasprit Bumrah दूसरी बार पहुंचे एनसीए
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद एनसीए में रिहैब करना शुरू किया. जसप्रीत बुमराह को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैच से पहले फिट घोषित किया गया था, लेकिन अब वो दूसरी बार एनसीए पहुंच चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह अब दूसरी बार एनसीए पहुंच चुके हैं. एनसीए में जसप्रीत बुमराह का दोबारा टेस्ट होगा और इस दौरान अगर वो पूरी तरह से फिट पाए जाते हैं, तो बीसीसीआई उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति दे सकती है. ऐसा होने पर जसप्रीत बुमराह, अप्रैल के पहले हफ्ते में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ जायेंगे और 10 अप्रैल के बाद होने वाले मैचों में हिस्सा ले सकेंगे.
मुंबई इंडियंस के कोच ने जसप्रीत बुमराह पर कही ये बात
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने आईपीएल 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर अपडेट दिया है. महेला जयवर्धने ने इस दौरान कहा कि
“उसने अभी-अभी इम्प्रूव होना शुरू किया है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनके बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है. फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है और ये दिन-प्रतिदिन बेहतर होने का प्रोसेस है. वह इन दिनों अच्छे मूड में है और जल्द ही टीम में शामिल हो सकते हैं.”