IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, हार्दिक के बाद नीता अंबानी का फेवरेट खिलाड़ी ने किया बाहर रहने का फैसला!
IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, हार्दिक के बाद नीता अंबानी का फेवरेट खिलाड़ी ने किया बाहर रहने का फैसला!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हो रही है. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इसी बीच मुंबई इंडियंस के टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी का आईपीएल 2025 खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले साल आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. वहीं अब आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

जसप्रीत बुमराह नही खेल पाएंगे आईपीएल के शुरुआती मैच

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है. जसप्रीत बुमराह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गये थे और तभी से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह अपनी चोट की वजह से ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नही हैं.

जसप्रीत बुमराह को लेकर अब आईपीएल से पहले बुरी खबर आ रही है, जो मुंबई इंडियंस के लिए बिलकुल अच्छी खबर नही है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नही हैं और उनके आईपीएल के शुरुआती 2 हफ्ते में हिस्सा लेने की उम्मीद बेहद कम है. ऐसे में वह 2 हफ्ते तक शायद ही आईपीएल खेल सके.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि

‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है. हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह IPL के शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे. फिलहाल ही स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनकी वापसी के लिए सबसे सही वक्त लगता है. मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाएगी. जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम की ओर से उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है.’

मुंबई इंडियंस से बड़ा झटका

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जहाँ कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी पहला मैच बैन लगा है, वही अब टीम का घातक खिलाड़ी 1 या 2 हफ्ते बाहर रह सकता है . टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़, ‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है. हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह IPL के शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे। वर्तमान स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनकी वापसी के लिए सबसे सही वक्त लगता है.” इस बीच अनुमान लगया जा रहा है जसप्रीत बुमराह 3-4 मैच नहीं खेल सकते है.

ALSO READ:Rohit Sharma and Virat Kohli चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद लेने वाले हैं संन्यास? अश्विन ने सार्वजनिक किया प्लान