IND vs AUS: ओपनिंग में केएल राहुल बाहर, अभिमन्यु को मौका, 2 स्पिनर, 3 पेसर को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI का हुआ ऐलान  

भारतीय टीम इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के घर पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेलेगी। यह सीरीज़ टीम इंडिया के लिए WTC के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। इसलिए इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। आइए जानते हैं सीरीज के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।

रोहित शर्मा पहले दो मैचों में रहेगें अनुपलब्ध

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा टीम के लिए शायद ही उपलब्ध रहेंगे। वें अपनी पत्नी रितिका की प्रेगनेंसी के कारण टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।

वहीं रोहित शर्मा की जगह पहले दो टेस्ट मैच में अभिमन्यू ईश्वरन टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वें यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ समय में उनके घरेलू क्रिकेट के आंकडे बेहद ही शानदार रहे हैं। जिसके कारण उन्हें इस सीरीज में रितुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी पंत और विराट कोहली पर होगी

नंबर 3 से 5 पर शुभमन गिल विराट कोहली और ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बन सकता है। वहीं इसके अलावा सरफराज खान की जगह टीम में एक बार के एल राहुल को मौका मिल सकता है।

वहीं रवींद्र जडेजा और सुंदर को आलराउंडर के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर होगी। उनके साथ मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह होगें।

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभवित प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

ALSO READ: भारत नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंट खेलने लायक हैं ये 2 खिलाड़ी फिर भी गौतम गंभीर की जिद्द की वजह से खेल रहे हर 1 मैच