Posted inक्रिकेट, न्यूज

32 रैंक वाले देश ने टी20 में किया बड़ा उलटफेर, इटली ने इंग्लैंड के पड़ोसी देश को हराकर मचाया कोहराम, विश्वकप में करेगा एंट्री!

32 रैंक वाले देश ने टी20 में किया बड़ा उलटफेर, इटली ने इंग्लैंड के पड़ोसी देश को हराकर मचाया कोहराम, विश्वकप में करेगा एंट्री!
32 रैंक वाले देश ने टी20 में किया बड़ा उलटफेर, इटली ने इंग्लैंड के पड़ोसी देश को हराकर मचाया कोहराम, विश्वकप में करेगा एंट्री!

हाल ही में ICC T20 वर्ल्ड कप यूरोपीय क्वालीफायर में ICC में 32 रैंकिंग वाले इटली की टीम ने इंग्लैंड के पडोसी देश स्कॉटलैंड को हराकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है। वैसे तो इटली की टीम फुटबॉल में कई बार उलटफेर करती हुई दिखाई देती हैं। लेकिन इस बार यह कारनामा क्रिकेट टीम में हुआ है। बीते दिन यानी की 9 जुलाई 2025 को ICC T20 विश्व कप के खेले गए मुकाबले में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रनों से हार का सामना कराया है।

इटली अगले साल होने वाले T20 विश्व कप में पेश की अपनी दावेदारी

इटली क्रिकेट टीम के लिए यह जीत काफी ज्यादा खास है क्योंकि इस जीत के बाद इटली क्रिकेट टीम ने साल 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर सकती है। दरअसल यूरोपीय T20 विश्व कप में जो दो टीमें टॉप 2 में मैच खत्म करेंगे उन्हें अगले साल होने वाले T20 विश्व कप में हिस्सा लेने का मौका मिले मिल जाएगा।

इटली क्रिकेट टीम रच सकती है इतिहास :

मौजूदा समय में ICC T20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर में इटली ने 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल कर ली है और अपना स्थान पहले नंबर पर बना लिया है। अब टीम का केवल एक और आखिरी मुकाबला बचा है जो कि स्कॉटलैंड के खिलाफ ही खेला जाने वाला है। अगर इटली क्रिकेट टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर लेती है तो उसे अगले साल यानी की 2026 में होने वाले T20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल जाएगा। इसी के साथ ही ICC T20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के पास भी अभी पूरी तरह से वापसी करने का मौका है। देखना यह है कि कौन सी टीम इसमें वापसी कर पाती है।

कुछ ऐसा रहा है मैच का हाल :

ICC T20 विश्व कप क्वालीफायर में इटली और स्कॉटलैंड के मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इटली में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था जो की टीम के लिए सफल साबित हुआ। बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे इटली के एमिलियो गे ने काफी तूफानी पारी खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। एमिलियो गे ने मात्र 21 गेंद में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं स्टीवर्ट ने 27 गेंद में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके चलते इटली की टीम ने 20 ओवर में 167 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान में उतरे स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन बाद में टीम पूरी तरह से बिखरती चली गई स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन ने काफी बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए और इटली क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को 12 हरा दिया और एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली।

ALSO READ:इंग्लैंड में एक साथ आये शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, लीक हुई साथ की फोटो, वीडियो भी हुआ वायरल

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...