Ishan Kishan ने बताया अब तक के 5 बेस्ट ओपनर पार्टनर्स के नाम, यशस्वी जायसवाल को कर दिया बाहर

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई। अब ईशान किशन ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने 5 पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर्स के नाम बताए हैं। खास बात यह है कि इनमें से एक भी विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

ये 5 ओपनर्स है पसंदीदा पार्टनर्स, यशस्वी को किया बाहर

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जिन ओपनिंग पार्टनर्स के नाम लिए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। हालांकि, इनमें से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के साथ उन्हें खेलने का कभी मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी वे इन दिग्गज बल्लेबाजों को अपना पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर मानते हैं।

वहीं, रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम दोनों के लिए पारी की शुरुआत की है। दोनों के बीच मैदान पर शानदार तालमेल देखने को मिला है, और रोहित के मार्गदर्शन में ईशान ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।

इसके अलावा, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ भी ईशान किशन खेल चुके हैं। गिल के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट और भारतीय टीम में, जबकि अभिषेक शर्मा के साथ उन्होंने जूनियर क्रिकेट और अन्य टूर्नामेंट्स में साझेदारी की है। इन सभी बल्लेबाजों के साथ खेलकर ईशान को काफी अनुभव मिला, और यही वजह है कि उन्होंने इन्हें अपनी पसंदीदा जोड़ीदारों की सूची में शामिल किया है।

आईपीएल 2025 में चमकी ईशान की किस्मत

आईपीएल 2025 में ईशान किशन का लम्बे समय बाद बल्लेबाजी में वह खूंखार रूप देखने को मिला है. ईशान एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है वह आईपीएल में भी उनका बल्ला नहीं चल रहा था पिछल्ले कुछ साल में उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया था. उनकी अनुशासन हीनता की वजह से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब वह वापसी कर सकते है.

ALSO READ:CSK vs RCB: भुवनेश्वर की एंट्री, तो रजत पाटीदार ने इस खिलाड़ी को किया कुर्बान, CSK के खिलाफ RCB की नई प्लेइंग XI आई सामने