iSHAN KISHAN INJURY

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 106 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने 286-6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और 44 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए ईशान किशन के घुटने को चोट लगी जो उनके लिए एक बड़ा झटका हैं।

Ishan Kishan को लगी काफी गंभीर चोट

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की पारी के 18वें ओवर के दौरान ईशान किशन को फील्डिंग करते समय घुटने में गंभीर चोट लग गई। जैसे ही उन्हें चोट लगी, वह दर्द से बुरी तरह कराह उठे और उनकी आंखों में आंसू आ गए। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों ने उनकी तकलीफ को महसूस किया।

ईशान की तकलीफ देखते हुए टीम के फिजियो और डॉक्टर तुरंत मैदान में पहुंचे और उनकी चोट की जांच की। दर्द असहनीय होने के कारण ईशान खुद खड़े होने में भी असमर्थ नजर आए। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें संभाला और मैदान से बाहर ले गए, ताकि उनकी चोट का सही इलाज किया जा सके। उनकी इस हालत को देखकर फैंस भी चिंतित हो गए और सभी उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने लगे।

Ishan Kishan ने खेली तूफानी शतकीय पारी खेली

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपना डेब्यू करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। ईशान की यह पारी उनकी प्रतिभा और दमदार फॉर्म को दर्शाती है, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ईशान किशन जल्द ही पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं।

ALSO READ: डेब्यू मैच में ही Vignesh Puthur ने जीता महेंद्र सिंह धोनी का दिल, मैच के बीच दोनों के बीच क्या हुई बातचीत, जानिए