Ishan Kishan: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से हुआ. टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के 67 और ईशान किशन (Ishan Kishan) के 106 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 286 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो संजू सैमसन (Sanju Samson), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेल मैच को जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 242 रन ही बना सकी और 44 रनों से ये मैच गंवा बैठी.
Ishan Kishan ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में ही मचाया धमाल
ईशान किशन (Ishan Kishan) इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने ईशान किशन ओ 11.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. ईशान किशन को आज पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू का मौका मिला.
पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया. ईशान किशन (Ishan Kishan) को सनराइजर्स हैदराबाद ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा. इस दौरान ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ईशान किशन ने मात्र 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
ईशान किशन ने आज 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 226 का रहा.
2023 से ही बाहर चल रहे हैं ईशान किशन
ईशान किशन ने भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनो ही फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया हुआ है. हालांकि 2023 के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिला है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की बात न मानने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया, वहीं दोनों को टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया था.
हालांकि श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिला और उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ईशान किशन भी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नही मिल रहा था. अब आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद उनकी जगह टीम इंडिया में बनती हुई दिख रही है.