Posted inक्रिकेट, न्यूज

बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग अब इंग्लैंड में गेंदबाजी करने उतरे ईशान किशन, टीम के लिए बने घातक स्पिनर गेंदबाज

बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग अब इंग्लैंड में गेंदबाजी करने उतरे ईशान किशन, टीम के लिए बने घातक स्पिनर गेंदबाज
बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग अब इंग्लैंड में गेंदबाजी करने उतरे ईशान किशन, टीम के लिए बने घातक स्पिनर गेंदबाज

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजसान किशन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिल रहा हैइस काउंटी क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने डिवीजन 1 में नाटिंघमशर के लिए खेलते हुए अपने नाम दो अर्धशतक कियाइसी के साथ हीशान किशन ने बुधवार को समरसेट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी भी करते हुए दिखाई दिए इसके बाद दर्शकों का ध्यान उनकी ओर खिंच गया। दरअसल खास बात तो यह है कि ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह सिद्धू की तरह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए

रभजन सिंह सिद्धू की तरह गेंदबाजी करते नजर आए ईशान किशन :

दरअसल ईशान किशन ने जब अपना ओवर डालना शुरू किया तो उन्होंने हरभजन सिंह सिद्धू की तरह ही ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी कीइशान किशन इंग्लैंड के बल्लेबाज कोहलर कैडमोर को गेंद डाली उसे समय इंग्लैंड का या खिलाड़ी 140 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद थाअपनी गेंदबाजी में ईशान किशन ने पहले ऑफ स्पिन करने की कोशिश की और फिर हरभजन सिंह सिद्धू की तरह राउंडविकेट शेन वॉर्न गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।

उनके इस गेंदबाजी ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। ईशान किशन जब अपना आखिरी ओवर डालना रहे थे तो इस दौरान उन्होंने खिलाड़ी को केवल एक ही रन बनाने का मौका दिया। ईशान किशन के हरभजन सिंह सिद्धू की बोलिंग कॉपी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

नाटिंघमशर क्रिकेट टीम का प्रदर्शन :

समर सेट की टीम ने कैट मोर की विस्फोटक पारी के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर बॉर्डर पर 38 रन लगा दिए इसके बाद उनके पास 108 रनों की बढ़त हो गई थी लेकिन इससे पहले जब मैच ड्रॉ होने की सहमति बनी तो समरसेट ने पहली पारी में 379 रन बना दिए थे। इस पारी में समरसेट टीम के खिलाड़ी बैंटन और टॉम के महत्वपूर्ण भूमिका रही थी जिसके बाद मैदान में उतरी नाटिंघमशर ने 163.2 ओवर में 509 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस विशाल स्कोर को बनाने में नाटिंघमशर टीम के खिलाड़ी बेन और जैक कि महत्वपूर्ण निभाई। दरअसल इस मैच में बेन ने 124 और जैक ने 157 रनों कि विस्फोटक पारी खेली थी।

नाटिंघमशर के लिए बेहतरीन है ईशान किशन का प्रदर्शन :

नाटिंघमशर टीम में शामिल होने के बाद ईशान किशन ने काफी तहलका मचा रखा है। यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खिलाड़ी ने 98 गेंदों में 87 रनों कि बेहतरीन पारी खेली इस पारी में खिलाड़ी में 1 छक्का और 12 चौके जड़े थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिर 2025 में नाटिंघमशर कि टीम में ईशान किशन को दक्षिण अफ्रिका के खिलाड़ी काइल वेरेने के स्थान पर शामिल किया गया था। जिसके बाद वह हर मैच में अपनी छाप छोड़े हुए आ रहे हैं।

ALSO READ:ऋषभ पंत का करियर खत्म करने पर तुला यह खिलाड़ी, टीम से बाहर होते ही खेली 164 रनों की पारी, पंत की बढ़ी मुसीबत

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...