Ireland Ireland Odi Series : मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम को इस साल एक के बाद एक सीरीज में भाग लेना है। इंग्लैंड का दौरा खत्म होते ही भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेगी हालांकि स्पीच भारतीय टीम को एशिया कप में भी भाग लेना है। जिसके लिए बीसीसीआई और टीम के हेड कोच भी इसकी तैयारी भी कर चुके हैं टीम सिलेक्शन से लेकर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी मोहर लग चुकी है। लेकिन इस बीच Ireland Odi Series के लिए भी टीम का ऐलान हुआ है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड 24 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी पर बड़ा दाव खेला है।
Ireland Odi Series के लिए हुआ टीम का ऐलान
दरअसल Ireland महिला क्रिकेट टीम को अपने ही घर पर जिंबॉब्वे के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए क्रिकेट आयरलैंड ने 14 सदस्य महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से हो चुकी है जहां आयरलैंड और जिंबॉब्वे को पहले तीन मैचों की T20 और बाद में दो मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए आयरलैंड टीम घोषित हो चुकी है।आयरलैंड ने टीम की कमान 24 साल की ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी गैबी लुईस (Gaby Lewis) को सौंपी है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ 75 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
Gaby Lewis के क्रिकेट आंकड़े
बात अगर आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Gaby Lewis को इसके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आंकड़ों की बात करें तो 57 वनडे मुकाबला खेलते हुए 56 पारियों में इस महिला खिलाड़ी ने 31.69 की औसत के साथ 1648 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान वह 13 अर्धशतक बनाने में कामयाब हुई है तो वही T20 प्रारूप में 94 मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली इस महिला खिलाड़ी ने करीब 29 की औसत के साथ 2318 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।
आयरलैंड बनाम जिंबॉब्वे वनडे सीरीज का शेड्यूल
26 जुलाई 2025 पहला वनडे मुकाबला – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला टीम (सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट (स्टॉर्मोंट)
28 जुलाई 2025 दूसरा वनडे मुकाबला – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला टीम (सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट (स्टॉर्मोंट)
जिंबॉब्वे के खिलाफ आयरलैंड की वनडे महिला टीम
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लॉरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल और ओरला प्रेंडरगैस्ट
Read More : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान