वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान

आईपीएल 2025 के बीच वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसको लेकर के आयरलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। दोनों टीमों के बीच 21 से 3 मई के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम ने तीन खिलाड़ियों का भी चयन किया है। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे तो वही लोरकन टकर को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

इन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

वेस्टइंडीज के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड ने तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसमें बल्लेबाज कैड कारमाइकल टॉम मेयस (तेज गेंदबाज) और लियाम मैकार्थी (तेज गेंदबाज) को शामिल किया है। लियाम को वनडे और T20 दोनों ही टीमों में मौका मिला है। जबकि वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां इंग्लैंड के साथ भी वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम फिर से आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच t20 सीरीज खेली जाएगी।

कुछ ऐसा होगा शेड्यूल

बता दे कि साल 2019 के बाद पहली बार है जब वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड का दौरा करने वाली है। पहले दोनों टीमों के बीच 21 से 25 मई तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। फिर 12 से 15 जून तक तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों सीरीज के बीच करीब ढाई हफ्ते का समय है। जिसमें वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेलेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड की टीम

आयरलैंड वनडे टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, कैड कारमाइकल, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।

आयरलैंड टी-20 इंटरनेशनल टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

ALSO READ:रोहित-विराट ही नहीं! इन 5 भारतीय दिग्गजों के भी नसीब नहीं हुआ फेयरवेल मैच, लिस्ट में धोनी से लेकर सहवाग भी शामिल