आईपीएल
आईपीएल

आईपीएल को हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों का मंच कहा गया है। जहां पर हर साल एक नहीं बल्कि कई सारे युवा खिलाड़ियों की एंट्री होती है। जो मैदान पर अपने खेल का दम दिखाकर न सिर्फ टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं। बल्कि रातों-रात अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में भी नाम कमाते हैं। हम आपको इसी कड़ी में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं। जो आए तो टीम में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर थे। अपने खेल के दम पर इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपने नाम का डंका पूरी दुनिया में बजाया बल्कि एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला।

रजत पाटीदार

इस कड़ी में सबसे पहला नाम रजत पाटीदार का आता है। आरसीबी के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे इस खिलाड़ी को आरसीबी की टीम नहीं बतौर रिप्लेसमेंट आरसीबी में मौका दिया था। बता दें इस खिलाड़ी को आरसीबी की टीम में 2022 में नवनीत सिसोदिया की जगह रिप्लेसमेंट दी थी। जहां उन्होंने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर 333 रन बनाए थे।

संदीप शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्रसिद्ध कृष्ण की जगह संदीप शर्मा का चयन किया था। जहां संदीप ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न सिर्फ अपने फैंस को प्रभावित किया। बल्कि वह राजस्थान के भी काफी भरोसेमंद गेंदबाज बन गए। संदीप ने इस सीजन में बतौर रिप्लेसमेंट खेलकर 10 विकेट लेकर न सिर्फ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बल्कि 2024 में भी इस खिलाड़ी ने 13 विकेट झटके।

फिल सॉल्ट

आईपीएल के बीते सीजन में फिल सॉल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी थी। खिलाड़ी ने पिछले सीजन मैं अपने बल्ले से खूब तबाही मचाई थी। सॉल्ट ने 182 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए थे। जिसमें उनका नाबाद हाईएस्ट स्कोर 89 रनों का था।

शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन में शार्दुल ठाकुर को कोई भी खरीदार नहीं मिला। अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी की किस्मत ने अचानक से करवट ली और लखनऊ की टीम में इनको मोहसिन की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। अभी तक यह खिलाड़ी लखनऊ के लिए चार मैच खेलते हुए साथ विकेट ले चुके हैं। वही इनका बेस्ट बोलिंग स्कोर 34 रनों को देखकर चार विकेट है।

ALSO READ:IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट पर कोच महेला जयवर्धने ने दी डराने वाली जानकारी, जानिए कब तक प्लेइंग 11 में होगी पूर्व कप्तान की वापसी