हिंदुस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जहां अपने चरम सीमा पर है। उधर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पीसीएल के 10 वें सीजन की तैयारी जोरों से कर रहा हैं। यह लीग इस बार न सिर्फ आईपीएल से टक्कर लेने की पूरी कोशिश में है। वही पीसीएल के 10 वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल यानी कि आज से ही होने वाला है। पीसीएल का फाइनल मुकाबला 18 में को खेला जाएगा। लेकिन इस बीच उन चार खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं। जिन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला तो उन्होंने पीसीएल का रुख कर लिया।
डेविड वार्नर
इस लिस्ट में सबसे पहले और बड़ा नाम आता है डेविड वॉर्नर का। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का आईपीएल में जमकर रन कूटने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल ने मेगा एक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। जिसके बाद बॉर्डर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। आईपीएल से निराशा हाथ लगने के बाद वॉर्नर ने पीसीएल का रुख किया। जहां कराची किंग्स ने उन्हें न सिर्फ टीम में शामिल किया। बल्कि टीम का कप्तान भी बना दिया वार्नर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग खेलते हुए दिखाई देंगे।
अल्जारी जोसेफ
साल 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद 2022 और 2023 में खिलाड़ी गुजरात टीम का हिस्सा बने। जबकि 2024 में इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रुख किया। इस साल मेगा एक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वहीं आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद अंसारी पीसीएल में पेशेवर जाल्मी टीम का हिस्सा बने हैं।
मोहम्मद नबी
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लंबे समय तक टिकने वाले अफगानिस्तान के महान क्रिकेटर कर के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान इन्हें एक भी खरीददार नहीं मिला। इसके बाद खिलाड़ी ने पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया हैं। बता दें खिलाड़ी को कराची किंग्स ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया हैं।
रासी वेन डर डूसेन
साउथ अफ्रीका के रासी आईपीएल 2022 में राजस्थान टीम का हिस्सा थे। लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने इन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद पिछले तीन सीजन से यह खिलाड़ी लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। इन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला तो वही पीसीएल में रासी इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा बने।