IPL में कोहराम मचाने वाले इन 4 खिलाड़ियों को गंभीर का ईनाम, इंग्लैंड के खिलाफ चमकी किस्मत, टीम इंडिया में मिलेगा मौका
IPL में कोहराम मचाने वाले इन 4 खिलाड़ियों को गंभीर का ईनाम, इंग्लैंड के खिलाफ चमकी किस्मत, टीम इंडिया में मिलेगा मौका

IPL धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रही है। जहां तीन प्ले ऑफ टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। तो वही चौथी प्लेऑफ टीम का नाम आज रात IPL  मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले के बाद सामने आ जाएगा। हालांकि IPL में कई सारे खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जल्द ही अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं। आज हम आपको उन चार खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम गंभीर दे सकते हैं कौन है यह खिलाड़ी आई डालते हैं एक नजर

IPL में साईं सुदर्शन

IPL 2025 में साई सुदर्शन गुजरात के एक मुख्य बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। उनका प्रदर्शन हर एक मुकाबले के दौरान काफी शानदार देखने को मिला है। इस सीजन वह मैदान पर लगातार रन भी बना रहे हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के साथ-साथ इस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया है। साईं ने 12 मुकाबला खेलते हुए 56.9 की औसत के साथ और 157.00 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाए हैं।

मुकेश कुमार

इस कड़ी में अगला नाम आता है भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का।  मुकेश दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और उन्हें दिल्ली की टीम ने मेगा एक्शन में राइट टू मैच कार्ड के तहत इस्तेमाल करते हुए 8 करोड रुपए देकर टीम का हिस्सा बनाया था। उनका प्रदर्शन सीजन में कुछ मिला-जुला देखने को मिला है। कुछ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं तो वहीं कुछ मुकाबले में उनका प्रदर्शन थोड़ा ढीला दिखाई दिया है।  अब तक इस खिलाड़ी ने 10 मैच खेलते हुए 9 विकेट लिए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश कुमार को ओवरप्राइस खिलाड़ी के रूप में भी देखा गया है।

खलील अहमद

इंडियन प्रीमियर लीग में नई गेंद से प्रभावी प्रदर्शन देने वाले खलील अहमद शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के दौरान काफी सफल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में रोहित शर्मा को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था तो वही वह आईपीएल की शुरुआत में पर्पल कैप की दौड़ में भी शामिल थे। 31 मैचों के बाद अब वह 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर थे। जबकि नूर अहमद 12 विकेट के साथ पहले नंबर पर थे। एक मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 33 रन लुटाए जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

अंशुल कंबोज

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान सीएसके ने इस खिलाड़ी को 3.40 करोड रुपए देकर खरीदा था। हालांकि 2024 की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू दर्ज कराया था। जहां उन्होंने तीन मैच में दो विकेट लिए थे। वह लगातार विकेट चटकाने वाले गेंदबाज माने जाते हैं वह सिर्फ एक गेंद ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना योगदान टीम के लिए दे सकते हैं। बता दिन गंभीर ने इस खिलाड़ी को पहले ही सरप्राइज देते हुए इंडिया ए में उनका सिलेक्शन किया है।

ALSO READ:Gautam Gambhir और BCCI की सिफारिश के बाद हार्दिक पांड्या की पलटी किस्मत, इंग्लैंड दौरे पर जाएगा Team India का धाकड़ ऑलराउंडर