भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीच में रोके गए IPL 2025 का रोमांच 17 मई से शुरू होने जा रहा है। तनाव बढ़ने के बाद लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसकी वजह से कई सारे विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है। लेकिन इस बीच खबरें आ रही है कि कई सारे खिलाड़ी अब IPL के बचे हुए मुकाबले खेलने के लिए वापस भारत नहीं आएंगे । अगर ऐसा होता है तो इन खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकती है।
IPL में खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई लगी बड़ा फैसला
दरअसल IPL 2025 से बीसीसीआई उन खिलाड़ियों के लिए एक नया कानून बना रही है। जो बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर वापस लौट जाया करते थे या फिर किसी बहाने से टूर्नामेंट को स्किप करते थे। इस बार विदेशी खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई सख्ती के साथ पेश आने वाली है। IPL में 2 साल के लिए बैन करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई अपने इस नियम का इस्तेमाल इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पर कर चुकी है और अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी इस फैसले को आजमाने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की वापसी पर संशय
दरअसल IPL 2025 के शुरू होने के बाद जब इस बीच में रोका गया तो कई सारे खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज में चले स्टार का नाम सबसे आगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्क के मैनेजर ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वापस भारत नहीं आएंगे। इसी तरह कंधे की चोट से उभर रहे हैं। जोश हेजलवुड की वापसी के आसार भी कम दिखाई दे रहे हैं। वही पेट कमिंस और ट्रेवल्स हेड का भी यही हाल दिखाई दे रहा है।
इस वजह से भारत नहीं आना चाहते ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी
दरअसल माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL 2025 के ना लौटने के पीछे की सबसे बड़ी वजह वर्ल्ड ट्रस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है। 11 जून से शुरू हो रहा यह मुकाबला जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 जून को इंग्लैंड पहुंच सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह नहीं चाहता है कि उनके किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल के चलते कोई भी चोट या फिर इंजरी का शिकार होना पड़े। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के खिलाफ यह बड़ा फैसला ले सकते हैं।