सभी देशों के खिलाड़ी जहां इस समय भारत में आईपीएल खेलने में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं इस बीच इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वनडे और T20 के कप्तान में बदलाव किया है। हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी कि ईसीबी ने इंग्लैंड की वनडे और T20 इंटरनेशनल टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा की है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक इंग्लैंड के व्हाइट बॉल की टीम की कमान जोस बटलर संभाल रहे थे। खराब प्रदर्शन के चलते हैं उन्हें अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी। जिसके बाद ईसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए इस खिलाड़ी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान घोषित किया है।
इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
ईसीबी ने हैरी ब्रूक को T20 इंटरनेशनल और वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया है। वही बेन स्टोक्स पहले की तरह ही टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हैरी ब्रूक ने जोस बटलर की जगह ली है। बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2022 में सीमित ओवरों में अपना डेब्यू दर्ज कराया। इस वक्त हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो के बल्लेबाज हैं।
पहले भी कर चुके हैं इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व
यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी हैरी ब्रूक साल 2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। बता दे कि दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले निजी कारण बताते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद नए नियमों के अनुसार बीसीसीआई ने उन पर दो साल का बैन भी लगा दिया है।
हैरी ब्रूक का वनडे और T20 करियर
हैरी ब्रूक इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 26 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 34 की औसत के साथ 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 816 रन बनाए हैं। हरी के नाम 50 ओवर के फॉर्मेट में एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है। वही 44 T20 मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अभी तक 798 रन बनाए हैं। वही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी यह खिलाड़ी चार अर्धशतक लगा चुके हैं। पिछले साल इन्होंने वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां पांच मुकाबले खेलते हुए 78 की औसत से 312 रन बनाए थे।