इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )को फैंस के साथ-साथ क्रिकेटकर भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि IPL की ऑल टाइम प्लेइंग 11 चुनाव भी आसान काम नहीं है। क्योंकि अब तक के खेले गए 18 सीजन में जहां कई सारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश करते हुए दिखाई दिए हैं।
हालांकि अब इसी बीच राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संदीप शर्मा ने भी इस दौरान अपनी ऑल टाइम IPL 11 का चयन किया है। किन खिलाड़ियों को दिया है मौका लिए डालते हैं एक नजर।
संदीप ने धोनी को चुना IPL टीम का कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप ने क्रिकेटर के साथ खास बातचीत करते हुए अपनी आईपीएल प्लेइंग इलेवन का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है।
बातचीत करते हुए संदीप शर्मा ने कहा है कि वह क्रिस गेल और रोहित शर्मा के साथ टीम की ओपनिंग करेंगे दोनों ही काफी शानदार आक्रामक खिलाड़ी है और जब वह मूड में होते हैं, तो दोनों ही खिलाड़ियों को रोकना काफी मुश्किल होता है।
वहीं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को भी उन्होंने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर जगह दी है।
मिडिल ऑर्डर्स के साथ इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका
संदीप शर्मा ने अपनी टीम में मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना के साथ एबी डी विलियर्स और महेंद्र सिंह धोनी को भी मिडिल ऑर्डर में रखा है, तो वहीं धोनी टीम की कमान भी संभालते हुए नजर आएंगे।
हालांकि उनकी टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सुनील नरेंद्र को शामिल किया गया है। बता दें कि हार्दिक पंड्या अभी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं। जबकि सुनील नरेन केकेआर की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इन गेंदबाजों को मौका
चंडीगढ़ के इस तेज गेंदबाज ने युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में स्पिनर के तौर पर रखा है। जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में संदीप ने लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों को जगह दी है। संदीप शर्मा ने आईपीएल में अब तक 137 मैचों में 146 विकेट लिए हैं।
संदीप शर्मा द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग 11
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान), हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा
Read More : IPL 2026 से पहले संजू सैमसन ने किया राजस्थान रॉयल्स छोड़ने का फैसला, धोनी का भतीजा होगा टीम का नया कप्तान