IPL 2025 सीजन समाप्त हो चुका है जिसमें इस सीजन का ख़िताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपने नाम किया था और फैंस के 18 साल के इंतजार को खत्म कर दिया हैं। इस सीजन के समाप्त होने के बाद IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन ने एक नई टीम में कदम रखा है।
दरअसल अब संजू सैमसन केरल प्रीमियर लीग (KPL) के दूसरे सीजन में कोच्चि ब्लू टाइगर्स में प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। खास बात तो यह है कि इस प्रीमियम लीग लीग के मेगा ऑप्शन में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है तो आइए आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
इतिहास के पन्नों में दर्द हुआ संजू सैमसन का नाम :
दरअसल 5 जुलाई यानी कि आज केरल प्रीमियर लीग के टीम में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन हुआ है जिसमे इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन पर दर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन इस लीग का हिस्सा बने हैं और इस लीग का हिस्सा बनते ही संजू सैमसन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया है। दरअसल इस लीग के ऑक्शन में संजू सैमसन को 5 लाख के बेस प्राइस पर शामिल किया गया था।
लेकिन कोचिंग ब्लू टाइगर्स के फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को 26.80 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद संजू सैमसंग इस लीग के मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल प्रीमियर लीग के लिए सभी फ्रेंचाइजी को 50 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स फ्रेंचाइजी ने इसमें 50% से ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हैं। केरल प्रीमियर लीग का आगाज 21 अगस्त 2025 को किया जाएगा जिसका आखिरी यानी की फाइनल मुकाबला 26 सितंबर 2025 को खेला जाने वाला है।
राजस्थान चेन्नई में शामिल होंगे संजू सैमसन ?
सूत्रों की मिले जानकारी के अनुसार IPL 2026 के सीजन में संजू सैमसंग एक नई टीम में कदम रखेंगे जो की चेन्नई सुपर किंग्स है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग के अधिकारी क्रिकबज ने एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से यह बताया है कि वह उन्हें अगले सीजन अपनी टीम में निश्चित रूप से शामिल करना चाहते हैं क्योंकि इस समय चेन्नई सुपर किंग जैसी मजबूत टीम में एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की काफी ज्यादा आवश्यकता है।
ऐसे में अगर संजू सैमसन टीम के लिए उपलब्ध होते हैं तो उन्हें चेन्नई सुपर किंग की टीम में अवश्य शामिल किया जाएगा। इसी के साथ ही क्रिकबज ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अभी इस बात का फैसला नहीं किया गया है कि हम किसके साथ ट्रेड करने वाले हैं।
IPL के सबसे घातक खिलाड़ी है संजू सैमसन
IPL 2025 में संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहकर टीम के लिए कुल 9 मैच खेले थे। इन 9 मैचों में संजू सैमसन ने 35.62 की औसत से और 140.39 की स्ट्राइक रेट से अपने खाते में 285 रन बनाएं। इसी के साथ ही इन 9 मैचों में संजू सैमसन ने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली।
संजू सैमसन के इस सीजन पूरे मैच ना खेलने का यह कारण था कि वह मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करके आराम के आदेश दिए गए थे। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखा और इसी कारण वह प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।