Posted inक्रिकेट, न्यूज

इस आलराउंडर के पीछे होगी प्रीति जिंटा और काव्या मारन के बीच तू-तू मैं-मैं, IPL नीलामी में पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार

Kavya Maran and Preity Zinta
इस आल राउंडर के पीछे होगी प्रीति जिंटा और काव्या मारन के बीच तू-तू मैं-मैं, IPL नीलामी में पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार

IPL के 18 वें संस्करण को खत्म हुए महज कुछ ही महीना का समय बिता है कि फिर से फ्रेंचाइजी आगामी IPL 2026 की तैयारी को लेकर के जुट गई। है। जिसमें सबसे आक्रामक संकेत प्रीति की IPL  फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की तरफ से देखने को मिल रहे हैं। लगातार हार का मुंह देखने वाली पंजाब की टीम में अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है। जिसके लिए आगामी IPL सीजन को देखते हुए प्रीति अब किसी भी तरीके की कोई कसर नहीं छोड़ने जाती चाहती है।

आगामी IPL  सीजन के लिए कैसे खिलाड़ी को टारगेट किया है। जिस पर न सिर्फ वह पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार है बल्कि हैदराबाद की मालकिन के साथ भी उनकी लड़ाई हो सकती है।

IPL ऑक्शन में होगी प्रीति जिंटा और काव्या मारन की लड़ाई

दरअसल IPL 2026 की ट्रॉफी को जीतने का सपना देख रही पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की लड़ाई हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के साथ हो सकती है। दरअसल यह लड़ाई किसी पर्सनल कारण की वजह से नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के चलते होगी।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के यंगस्टर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन है। जो इंजर्ड होने की वजह से आईपीएल 2025 के सीजन में किसी भी टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए थे। लेकिन आगामी सीजन में उनकी वापसी पूरी तरीके से पक्की दिखाई दे रही है।

कैमरून ग्रीन की शानदार वापसी

बता दे कि IPL  2025 में कैमरून ग्रीन चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। जिसकी वजह से उन्होंने खुद को मेगा ऑप्शन से भी दूर रखा था। ताकि वह रिहैब पूरी तरीके से फोकस कर सके। लेकिन अब वह क्रिकेट के मैदान में शानदार वापसी कर चुके हैं। बता दें कि इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में उन्होंने वापसी करते हुए पहले ही मुकाबले में शानदार शतक की पारी खेली है ।

इस कारण कैमरून को अपनी-अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं दोनों फ्रेंचाइजी

बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो पंजाब किंग्स के हेड कोच अभी रिकी पोंटिंग है और कैमरून ग्रीन भी एक ऑस्ट्रेलिया एक खिलाड़ी है। ऐसे में रिकी पोंटिंग अपने खेमे में ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ तवज्जो भी देते हैं। जिसकी वजह से कैमरुन का पंजाब की टीम में जाना लगभग ते दिखाई दे रहा है।

हालांकि पंजाब की टीम में एक शानदार ऑलराउंड की भी कमी है। जो मैच को दोनों विभागों से प्रभावित सके। यह खिलाड़ी पंजाब टीम का हिस्सा बनते हैं तो उनकी मौजूदगी सी केवल मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा। बल्कि डेथ ओवरों में भी वह गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

वही बात अगर हैदराबाद टीम की करें तो हैदराबाद टीम के कप्तान पेट कमिंस है। जो एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है और वह भी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल कर उनको तवज्जो देते हैं।

ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को लेकर के मैदान में गुथम-गुथी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस खिलाड़ी पर दोनों ही टीम इस खिलाड़ी पर 27 करोड रुपए लौटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कैमरून ग्रीन के पास है आईपीएल में गजब के आंकड़े

बात अगर कैमरून ग्रीन के आईपीएल आंकड़ों की करें तो आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 452 रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन 1 शतक और दो अर्धशतक भी लगाया था।

हालांकि उनका सबसे बेहतरीन स्कोर 100 रनों पर नाबाद का रहा है ओवरऑल उन्होंने आईपीएल में अब तक 29 मैचों की 28 पारियों में 7007 रन बनाए हैं और इस दौरान वह अपनी घातक गेंदबाजी से 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखा चुके हैं।

Read More : Shubman Gill Net Worth: जानिए टीम इंडिया और IPL में खेलकर कितना कमाते हैं गिल, महंगी-महंगी गाडियों के है शौकीन

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...