आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स CSK ) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आईपीएल के 18वें संस्करण में CSK का खराब प्रदर्शन न सिर्फ टीम की हार की वजह बन बल्कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने वाली पहली टीम बनी हो। चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके की मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है और आगामी संस्करण से पहले टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। जो आईपीएल 2026 में सीएसके टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
संजू सैमसंग के हाथों में होगी CSK की कमान
दरअसल कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इस तरीके की खबरें आई थी कि संजू सैमसन राजस्थान टीम का साथ छोड़कर CSK टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि CSK की मैनेजमेंट इसके संजू सैमसन को सीएसके की कमान सौंप सकती है। दरअसल संजू राजस्थान टीम की कमान संभालते हैं और उनकी कप्तानी में राजस्थान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन CSK की टीम ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी के पदभार से मुक्त करने के लिए संजू को कप्तान बनने के बारे में विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि चेन्नई की टीम संजू सैमसन को कप्तानी का पदभार सौंप सकती है।
सीनियर खिलाड़ियों के साथ सीएसके का मास्टर प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स की मन है तो आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले सीएसके की टीम सीनियर खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बना रही है। दरअसल सीएसके के लिए युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसके चलते टीम मैनेजमेंट एंड खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे और उनकी जगह सीनियर खिलाड़ियों को टीम में रिटेन करेंगे। जिसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम तो सामने भी आ गए हैं। आईपीएल 2026 के लिए धोनी, जडेजा, ऋतुराज गायकवाड से लेकर शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा।
आईपीएल 2026 के लिए सीएसके की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड ,शिवम दुबे , देवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, सेम करन, खलील अहमद, मथिसा परिथाना और नूर अहमद।