IPL
IPL

IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस सीजन में कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस बार अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस बार एक ऐसा खिलाड़ी नहीं रिटेन किया, जो अपने समय में टीम का ‘ट्रंप कार्ड’ था। SRH ने उसे न तो बनाए रखा और न ही नीलामी में खरीदने की कोशिश की। आखिर कौन है वो खिलाड़ी, जिसके बिना इस बार SRH पहली बार 11 साल बाद मैदान में उतरेगी?

IPL 2025 में 11 साल बाद SRH से अलग हुए भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार, जो 2014 से SRH टीम का हिस्सा थे, अब इस फ्रेंचाइजी से अलग हो चुके हैं। SRH के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने 176 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं और आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। स्विंग के बादशाह भुवी ने SRH को 2016 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2016-17 में लगातार दो बार पर्पल कैप जीतकर इतिहास रच दिया था।

SRH की टीम से जुड़ा सबसे बड़ा बदलाव

लेकिन IPL 2025 की नीलामी में SRH ने उन्हें वापस खरीदने की कोशिश तक नहीं की। इसके बाद भुवनेश्वर पर कई टीमों की नजरें थीं और आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। यह उनके करियर का एक तरह से फुल सर्कल है क्योंकि उन्होंने 2009 में अपना आईपीएल डेब्यू RCB के साथ ही किया था। वही IPL 2025 में SRH की टीम को पहले अमीच में जीत मिली लेकिन उनकी गेंदबाजी यूनिट में कमजरी साफ़ नजर आया.

SRH की गेंदबाजी पर बड़ा असर!

भुवनेश्वर कुमार का SRH से जाना टीम की गेंदबाजी पर सीधा असर डालेगा। हालांकि, SRH ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को रिटेन किया वही ईशान किशन को शामिल किया, लेकिन गेंदबाजी में भुवनेश्वर का अनुभव और उनकी स्विंग गेंदबाजी की भरपाई करना मुश्किल होगा। आज पहले ही मैच में SRH का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी गेंदबाजी यूनिट बिना भुवनेश्वर के कैसा प्रदर्शन करती है।

दूसरी ओर, RCB ने अपने पेस अटैक को और मजबूत किया है। भुवनेश्वर कुमार इस समय फिटनेस से थोड़ी परेशानी झेल रहे हैं, जिस कारण उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला, लेकिन जल्द ही वे मैदान में नजर आएंगे। जब वे RCB के लिए खेलते दिखेंगे, तब SRH के फैंस को उनकी कमी जरूर महसूस होगी।