हार्दिक पांड्या के टीम छोड़ने के बाद आईपीएल 2024 के दौरान Gujarat Titans की टीम बेहद कमजोर नजर आई। जिसके कारण ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की जरूरत सबसे ज्यादा इस टीम को ही थी। अब फ्रेंचाइजी की रिटेन लिस्ट देखकर साफ हो गया है कि हेड कोच आशीष नेहरा अगले 3 सीजन की तैयारी कर रहे हैं। जिसके कारण ही अब टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
आशीष नेहरा की Gujarat Titans है तैयार, शमी को किया बाहर
अपने डेब्यू सीजन में ही Gujarat Titans की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी उठाकर सभी को हैरान कर दिया था। जिसके बाद अगले सीजन में भी इस फ्रेंचाइजी ने फाइनल का सफर तय किया, लेकिन पिछले सीजन में पूरा दांव उल्टा पड़ गया। जिसके कारण ही अब आशीष नेहरा ने अगले 3 सीजन को ध्यान में रखकर फ्रेंचाइजी के कोर को रिटेन किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा जाए। वही शमी को बाहर किया है
जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी की पहली पसंद अफगानिस्तान के सुपरस्टार आलरांउडर राशिद खान हैं। जो अकेल दमपर फ्रेंचाइजी को कई मैच में जीत दिलाने का दमखम रखते हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले सीजन में निराश किया था। जिसके बाद भी फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर चुकी है। जबकि नंबर 3 पर गिल के जोड़ीदर साईं सुदर्शन का नाम नजर आ रहा है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है गुजरात टाइटंस
जहाँ सभी फ्रेंचाइजी सिर्फ एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर रही हैं, तो वहीं Gujarat Titans की टीम ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बनाया है। जिसके वजह से मैच फिनिशर आलरांउडर राहुल तेवतिया को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ रोक लिया है। जिसके अलावा फ्रेंचाइजी ने उनका साथ देने के लिए उनके जैसे ही खेलने वाले शाहरूख खान को रोका है।
जिससे इन 2 खिलाड़ियों को नंबर 6 और नंबर 7 की बल्लेबाजी सौंपी जा सके। दोनों ही खिलाड़ी मिलकर आसानी से 4 ओवर का विकल्प दे सकते हैं। जिसके कारण ही मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी मजबूत लग रही है। एकमात्र बचे आरटीएम का इस्तेमाल Gujarat Titans की टीम डेविड मिलर को दोबारा अपने साथ जोड़ने के लिए कर सकती है।
Gujarat Titans टीम की रिटेन लिस्ट
शुभमन गिल-16.5 करोड़
राशिद खान- 18 करोड़
साईं सुदर्शन- 8.5 करोड़
राहुल तेवतिया-4 करोड़
शाहरूख खान- 4 करोड़