virat kohli orange cap
IPL 2025: RCB vs KKR मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद विराट कोहली को क्यों नही दिया गया ऑरेंज कैप? ये रही वजह

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले ही मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली और RCB को KKR के खिलाफ आसान जीत दिलाई। लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑरेंज कैप (Orange Cap) नहीं मिली। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

ऑरेंज कैप मिलने के नियम क्या हैं?

आईपीएल में हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है। हालांकि, यह कैप हर मैच के बाद अपडेट होती है, लेकिन पहले मैच के बाद किसी भी खिलाड़ी को ऑरेंज कैप नहीं दी जाती। इसके पीछे का नियम यह है कि टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच पूरे होने के बाद ही ऑरेंज कैप किसी खिलाड़ी को मिलती है।

क्या Virat Kohli इस समय टॉप स्कोरर नहीं हैं?

RCB vs KKR मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) 59 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनके बाद फिल सॉल्ट और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 56-56 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे। हालांकि, नियमों के अनुसार, पहले मैच के बाद ऑरेंज कैप किसी को भी नहीं दी जाती, इसलिए कोहली को इसके लिए अगले मैच तक इंतजार करना होगा।

पहले मैच के बाद क्यों नहीं मिलती ऑरेंज कैप?

ऑरेंज कैप का असली मकसद पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को पहचानना है, न कि सिर्फ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को। तभी आईपीएल में हर टीम का पहला मैच खेलना बाकी होता है, इसलिए सभी खिलाड़ियों को बराबर मौका देने के लिए यह कैप दूसरे मैच के बाद ही दी जाती है।

क्या Virat Kohli आगे ऑरेंज कैप होल्डर बन सकते हैं?

अगर दूसरे मैच के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) का स्कोर किसी और बल्लेबाज से ज्यादा रहता है, तो उन्हें ऑरेंज कैप मिल जाएगी। लेकिन अगर किसी और खिलाड़ी ने इससे ज्यादा रन बना लिए, तो वह खिलाड़ी यह कैप पहनने का हकदार होगा।

कुल मिलाकर, विराट कोहली ने भले ही IPL 2025 के पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन ऑरेंज कैप के नियमों के कारण उन्हें अभी इंतजार करना होगा।

ALSO READ: IPL 2025: ‘मै व्हील चेयर पर बैठ कर खेलूंगा..’, महेंद्र सिंह धोनी का मैच से पहले बड़ा ऐलान, सुनकर झूम उठेगी CSK