आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कप्तान की जरूरत है. आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले अपने कप्तान फाफ डूप्लेसिस को रिलीज कर दिया था. वहीं इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी का कप्तान बनाया जाएगा, टीम आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तान बनाने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 की शुरुआत 13 मार्च से शुरू होगा, लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि इसकी नही हुई है. हालांकि इसी बीच आरसीबी के हेड कोच ने संकेत दिया है कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान चुन लिया है.
RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कप्तान पर दिया संकेत
आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने अपने भाई ग्रांट फ्लावर के साथ बातचीत में कहा कि विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में भले ही रन नही बनाया है, लेकिन उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है. वो एक महान क्रिकेटर हैं और जल्द ही अपने फॉर्म में दोबारा वापसी कर सकते हैं.
एंडी फ्लावर ने अपने भाई ग्रांट फ्लावर के साथ बातचीत में विराट कोहली को कप्तान बनाने का संकेत देते हुए कहा कि
“विराट कोहली को कप्तानी दीजिए और कमाल देखते जाइए.”
आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
RCB के कप्तान बनने की रेस में हैं ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन करने का फैसला किया था, वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. इसके बाद मेगा ऑक्शन में RCB की टीम ने भुवनेश्वर कुमार और फिल साल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने का फैसला किया.
RCB के कप्तान की रेस की बात करें तो इसमें विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और रजत पाटीदार का नाम शामिल है. आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की तरफ से अभी तक कप्तान के नाम का अधिकारिक ऐलान नही हुआ है.