इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का इन्तजार अब खत होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च खेले जाने है. जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता निगह राइडर्स के बीच यह मैच पिछले साल की चैंपियंस टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जायेगा. वही इस आईपीएल में कई खिलाड़ियों को टीम ने निकाला भी तो वही नीलामी वह अनसोल्ड भी रहे.
इस बार कई टीमों ने अपने कप्तान को भी बदला है उसी में एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का है. जो पिछले साल केएल राहुल को कप्तान बनाई थी लेकिन इस बार टीम के कप्तान ऋषभ पंत है. अब लखनऊ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत
इस बार कई खिलाड़ी नीलामी में अनसोल्ड हुए उसी में एक नाम शार्दुल ठाकुर है जो पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे लेकिन इस बार नीलामी में उन पर कोई बोली नहीं लगी. शार्दुल ठाकुर अन्सोल्ड ही रहे है. अब अचानक एक खुशखबरी सामने आई है. शार्दुल ठाकुर लखनऊ टीम के साथ कैंप में प्रेक्टिस करते दिखे है.
वह भी LSG के जर्सी में कैंप में शामिल है. अनसोल्ड रहे है शार्दुल की किस्मत अचानक चमक गयी है ऐसा माना जा रहा उनको टीम में रिओलेस्मेंट के तौर पर शामिल किया है. उन्होंने लखनऊ में एलएसजी के खिलाड़ी और उनके कप्तान ऋषभ पंत के साथ होली भी मनाई थी.
LSG के ये 3 घातक खिलाड़ी है चोटिल
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात कर तो उनके 3 गेंदबाज अभी भी चोटिल है ऐसे में यह माना जा रहा है शार्दुल क्सिसी के रिप्लेसमेंट में खेल सकते है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को NCA की ओर से आईपीएल में खेलने की मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में आईपीएल के निया के मुताबिक चोटिल खिलाड़ी के रीप्लेसमेंट में कोई भी अनसोल्ड खिलाड़ी खेल सकता है.