आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अब चरम पर है, क्योंकि 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने लिया संन्यास
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही भारत के अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 17 सीजन तक आईपीएल में अंपायरिंग करने वाले चौधरी अब मैदान पर अंपायरिंग करते हुए नहीं दिखेंगे। उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। इसके अलावा, आईपीएल में भी उन्होंने 131 मुकाबलों में अंपायरिंग की थी।
चौधरी का आखिरी मुकाबला रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल था, जहां उन्होंने अपने करियर की अंतिम बार अंपायरिंग की। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में राजकोट टेस्ट में अंपायरिंग की थी। खास बात यह है कि उन्होंने साल 2013 में इसी मैदान से अपने इंटरनेशनल अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी।
अब नई भूमिका में नजर आएंगे अनिल चौधरी
संन्यास के बाद भी अनिल चौधरी क्रिकेट जगत से जुड़े रहेंगे, लेकिन इस बार उनकी भूमिका कुछ अलग होगी। वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिंदी और हरियाणवी भाषा में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। अंपायरिंग के अपने अनुभव के आधार पर वह मैचों में तकनीकी पहलुओं और अंपायरिंग से जुड़ी बारीकियों को दर्शकों तक पहुंचाएंगे।
अनिल चौधरी का मानना है कि एक सफल अंपायर बनने के लिए फिटनेस और क्रिकेट की व्यावहारिक समझ बेहद जरूरी है। उनके संन्यास के साथ ही भारतीय अंपायरिंग जगत में एक बड़ी कमी महसूस की जाएगी, लेकिन फैंस उन्हें अब कमेंट्री बॉक्स में सुन पाएंगे।